अलीगढ़हाथरस

बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा सबका दायित्व : डॉ देवेंद्र शर्मा

बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने जनपद के अधिकारियों के साथ की बैठक

हाथरस। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने बीते दिन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए कहा की बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा सबका दायित्व है इसलिए सभी लोग इसी भावना के साथ काम करें। उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ जिसमें भाजपा के जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी मौजूद रहे। बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा ने बैठक को मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की हित में संचालित योजना की प्रगति बढ़ाने व बाल श्रम व भीक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को शिक्षा से छोड़ने के निर्देश देते हुए कार्य जनपद में समस्त विद्यालयों में प्रहरी क्लब के माध्यम से विभागीय योजना का प्रचार प्रसार किया जाए जिससे कि अधिक से अधिक जरूरतमद बच्चों को लाभ मिल सके। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मधुर ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह ने मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस विभाग द्वारा विद्यालयों में जाकर आत्म सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर के बारे में प्रदान की जा रही जानकारी के बारे में बताया। वहीं जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेंद्र उपाध्याय ने आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यप्रणाली कुप्रोषित बच्चों को प्रदान किए जाने बाली सुविधाओं के संदर्भ में अवगत कराया। वही जिला प्रोवेशन अधिकारी सीमा मौर्य ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं बाल सेवा सेवा योजना के विषय में जानकारी दी। वही श्रम परिवर्तन अधिकारी ममता ने श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता ने बेसिक शिक्षा विभाग में अटल आवासीय योजना एवं कस्तूरबा विद्यालयो के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की। समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को उनके अंतर्गत कार्यरत आउटसोर्स अथवा दैनिक वेतन में काम कर रही कर्मचारियों को श्रम विभाग, महिला कल्याण, स्वास्थ्य विभाग की योजना श्रम कार्ड निरक्षित महिला पेंशन, बाल सेवा योजना सामान्य लाभ से जोड़कर लाभ दिलाने के निर्देश दिए। आबकारी विभाग को 21 वर्ष के नीचे कोई भी बालक शराब ना खरीदने के निर्देश दिए। कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज्य अधिकारी ब्लॉक, ग्राम व वार्ड स्तर की बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की समितियो को मजबूत करने के निर्देश दिए गए। सभागार में कोविड नान कोविड में एकल परिवारों में बच्चों की मात्राओं से संवाद कर बैठक में उपस्थित अधिकारियों से उनकी योग्यताएं अनुसार नौकरी एवं समूह में कार्य दिलाए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य रूप से आप पर जिला अधिकारी मोहम्मद मोइनुल इस्लाम, उप जिला अधिकारी सदर रविंद्र कुमार, आबकारी निरीक्षक ए एल मिश्रा, बाल कल्याण समिति से बबीता अग्रवाल, मनोज शर्मा, विनोद चौधरी, भानु प्रताप, अनुपमा शर्मा, नेहरू युवा केंद्र से ऊषा सक्सैना, अनिल कुमार जयंत संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा महिला कल्याण अधिकारी मोनिका गौतम आदि थे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!