पूर्व प्रधानमन्त्री स्व० श्रीमती इंदिरा गाँधी जी के बलिदान दिवस व स्वाधीन भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जन्मदिवस के अवसर श्रद्धापूर्वक किया गया याद
अलीगढ | पूर्व प्रधानमन्त्री स्व० श्रीमती इंदिरा गाँधी जी के “बलिदान दिवस” व स्वाधीन भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के “जन्मदिवस” के अवसर पर आज उनको काफ़ी श्रद्धापूर्वक याद किया गया I इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल पूर्व विधायक के कार्यालय अयोध्या कुटी मैरिस रोड पर हुए कार्यक्रम में विवेक बंसल ने उनके चित्रों पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया और उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये उन्होंने कहा कि आज देश की इन दोनों महान विभूतियों का स्मरण करते हुए काफ़ी गर्व महसूस हो रहा क्योंकि इंदिरा जी असीम धैर्य व अदम्य साहस की धनी थी उनके साहस का लोहा पूरी दुनिया मानती थी चाहे पकिस्तान के साथ हुआ 1971 का युद्ध हो या देश की जनता से सम्बंधित ज्वलंत समस्या हों सबका उन्होंने काफ़ी धैर्य औए साहस के साथ मुकाबला किया और अपने मकसद में सफ़ल रहीं I लोह्पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी एक निर्विवाद और साहसी नेता थे जिसका परिचय उन्होंने ज़मीदारी प्रथा समाप्त करके व देश के अन्दर मौजूद छोटी छोटी रियासतों को देश के संघीय ढांचे में लाकर दिया I इन दोनों नेताओं को इनके कार्यकाल की उपलब्धियों के लिए सदैव सम्मानपूर्वक याद किया जायेगा I इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख कांग्रेसजनों में वरिष्ठ कांग्रेसी ज्ञानप्रकाश सक्सैना, तारिक गाँधी, सुशील गुप्ता, सलाउद्दीन वसी, अब्दुल लतीफ़ खान, शाहरुख़ खान, सोमवीर सिंह, ओमप्रकाश जी, ज़फरुद्दीन गद्दी, शाहिद खान, गोपाल मिश्रा, नवेद खान, असलम कुरैशी, साबिर अहमद, लटूरिमल अग्रवाल, अमजद हुसैन, अरविन्द शर्मा, हेमेन्द्र पाल सिंह, डा० राकेश सारस्वत, चो० वीरेंद्र सिंह, यामीन खां मेव, बाबू खान, नादिर खान, मोहनलाल पप्पू, मास्टर ज़हूर अहमद, धर्मेन्द्र कुमार, इम्तियाज़ खान, सुमित कुमार कालू, मोहम्मद मंसूर, संतोष नौटियाल, मोहम्मद काशिफ कुरैशी, बिरजू जाटव, पिंकू बघेल, साजिद बेग, रजत केला, इमरान रफीक, विकास राठी, मोहम्मद जाहिद, मोहम्मद अनवार, आमिर जमील, असलम जमील, हरेन्द्र मित्तल, इमरान खान, शाहबुद्दीन, अजीत कुमार, शादाब खान, साबिर खान, आदि थे I