ओजोन बिल्डर द्वारा अलीगढ़ के बच्चों द्वारा बनाए गए एशिया रिकॉर्ड के बच्चों को सम्मानित किया गया
15 अगस्त को अलीगढ़ के बच्चों ने जानी मानी स्केटिंग कोच श्रेष्ठा गौड के मार्गदर्शन में स्केटिंग के बनाएं तीन रिकॉर्ड
ओजोन बिल्डर द्वारा अलीगढ़ के बच्चों द्वारा बनाए गए एशिया रिकॉर्ड के बच्चों को सम्मानित किया गया विगत 15 अगस्त को अलीगढ़ के बच्चों ने जानी मानी स्केटिंग कोच श्रेष्ठा गौड के मार्गदर्शन में स्केटिंग के तीन रिकॉर्ड बनाएं
1. एशिया पेसिफिक रिकॉर्ड
2. नेशनल रिकॉर्ड
3. एक्सट्रीम बुक रिकॉर्ड
इसमें अलीगढ़ के बहुत से बच्चों ने पार्टिसिपेट किया और एक अलीगढ़ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दी इन बच्चों को ओजोन बिल्डर के डायरेक्टर श्री सागर मंगला जी एवं ओजोन बिल्डर के CMD श्री प्रवीण मंगला जी द्वारा आज ओजोन स्केटिंग रिंक में जहां पर स्केटिंग की प्रैक्टिस स्केटिंग कोच मैडम के नेतृत्व में रोजाना शाम को सिखाई जाती है, वहां सम्मानित किया जो अलीगढ़ शहर के लिए गौरव की बात है, सम्मानित किए जाने वाले बच्चों के नाम हैं
सात्विक सिंह, आराध्या सिंह, हार्दिक गोस्वामी, सृष्टि शाक्य, कनिष्क गुप्ता, ज्ञान ऋषि ,माधव पाठक, सेवयासिंह ,कुलश्रेष्ठ, चित्रांशी शर्मा, यशराज सिंह, तेजस कुमार, अपर्णा कश्यप , युवराज सिंह, निखिल कुमार, तनिष्क शर्मा, प्रतीक्षा यादव, उत्कर्ष,
अलीगढ़ की सीबीएसई गोल्ड मेडलिस्ट नवलेश कुमारी,
अलीगढ़ के जाने माने इंटरनेशनल स्केटर आदित्य भारद्वाज,
अद्विक गर्ग, ललित तोमर, शोभित शर्मा, प्रत्यक्ष जादौन, नव्या सिंह,श्रेया सिंह, शब्द गौड,
और अलीगढ़ की सुप्रसिद्ध स्केटिंग कोच श्रेष्ठा गौड मैडम
इन सभी को सम्मानित करते हुए श्री प्रवीन मंगला जी द्वारा कहा गया कि हमने अपनी ओजोन सोसाइटी में इसीलिए स्केटिंग रिंग बनाया है ताकि यहां की स्केटिंग प्रतिभाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलीगढ़ का नाम रोशन कर पाए और इसीलिए राष्ट्रीय स्तर पर डेढ़ सौ गोल्ड मेडल, और कई सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ख्याति प्राप्त पूर्व स्केटिंग चैंपियन श्रेष्ठा गौड मैडम को इन बच्चों को निखारने के लिए स्पेशल बुलाकर उनके ही मार्गदर्शन में स्केटिंग रिंग बनाया गया है और उनके ही मार्गदर्शन में बच्चों को आगे प्रैक्टिस कर आगे बढ़ाया जा रहा है