जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नारकोटिक्स कोऑर्डिनेशन की जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न
त्योहारों के दृष्टिगत अवैध शराब के आवागमन को करें पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित
मेडिकल स्टोर्स पर प्रतिबंधित दवाओं एवं कुट्टू की ब्रिकी पर विराम लगाना सुनिश्चित करें
अलीगढ़- जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नारकोटिक्स कोऑर्डिनेशन की जिला स्तरीय समिति की बैठक आहूत की गई। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन चल रहा है और कुछ ही समय बाद शादि-विवाह का सहालग भी आरम्भ होने वाला है, ऐसे में अवैध शराब को पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने मादक पदार्थों एवं नशीली दवाओं की तस्करी पर रोकथाम के लिए अन्तर्विभागीय समन्वय एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान से कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि मादक पदार्थों के क्रय-विक्रय एवं उपयोग को रोकते हुए इसके दुष्परिणामों, हानिकारक प्रभावों के बारे में जन सामान्य को जागरूक करने पर विशेष बल दिया जाए। उन्होंने कहा कि आजकल युवाओं में मादक पदार्थों से इतर नशीली दवाओं का सेवन बढ़ा है, ऐसे में मेडिकल स्टोर्स पर प्रतिबंधित दवाओं की ब्रिक्री पर पूर्णतः अंकुश लगाते हुए कुट्टू के उपयोग एवं ब्रिकी पर विराम लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने ड्रग इंस्पेक्टर को मेडीकल स्टोर्स की जांच का दायरा बढ़ाते हुए निर्देशित किया कि इस प्रकार की कार्यवाही करें कि नजीर बन सके।