आयुष्मान कार्ड बनाने की कम प्रगति पर जिलाधिकारी नाराज
जन नायक सम्राट ब्यूरो अलीगढ (अनिल कुमार )
कासगंज /जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयुष्मान कार्ड की गहन समीक्षा बैठक करते हुये कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति में तेजी लाई जाये। प्रत्येक एमओआईसी स्तर पर आयुष्मान कार्डों की समीक्षा के दौरान कम प्रगति मिलने पर जिलाधिकारी ने कम प्रगति वाले समस्त एमओआईसी के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा आयुष्मान गोल्डन कार्ड सरकार की निर्धन परिवारों को एक वर्ष में 05 लाख रू0 तक के निःशुल्क इलाज के लिये एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। सभी पात्र परिवारों के शीघ्रता के साथ आयुष्मान कार्ड बनाये जायें। समस्त आशा व एएनएम व राशन डीलरों को भी वंचित पात्रों की सूची उपलब्ध करायें, जिससे उनके आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता से बनाये जा सकें। कोई भी पात्र योजना से वंचित नहीं रहना चाहिये।
बैठक में सीएमओ डा0 राजीव अग्रवाल तथा समस्त एमओआईसी एवं सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।