मण्डलायुक्त ने प्रथम ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार निवेश प्रस्तावों के सम्बन्ध में की बैठक
प्रथम ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए मंडल से 7470 करोड़ के 300 निवेश प्रस्ताव तैयार
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए नवीनतम संशोधित लक्ष्य के अनुसार अधिकारियों को पुनः समीक्षा करने के दिये निर्देश
अलीगढ़ – मण्डलायुक्त रविन्द्र की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 के द्वारा प्राप्त निवेश प्रस्तावों के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में मण्डलीय बैठक का आयोजन किया गया। मण्डलायुक्त ने कहा कि मण्डल भर से प्रथम ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए अधिक से अधिक निवेश प्रस्ताव तैयार कराए जाएं जिससे मण्डल में इकाईयों की स्थापना को गति मिल सके और स्थानीय स्तर पर युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर पैदा हों। उन्होंने सम्बन्धित विभागीय नोडल अधिकारियों से अपने विभाग से सम्बन्धित उद्यमों और इकाईयों की स्थापना में व्यक्तिगत रूचि के साथ कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि उद्यमियों और निवेशकों से लगातार संपर्क करते हुए निवेश प्रस्तावों को धरातल पर लाने का प्रयास करें।
बैठक का संचालन करते हुए संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि अलीगढ़ मंडल में निवेश के लिए प्राप्त 956 निवेश प्रस्तावों के माध्यम से कुल 72089 करोड रुपए का निवेश प्रस्तावित है। प्राप्त निवेश प्रस्ताव में से प्रथम ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए मंडल से 300 प्रस्ताव तैयार हुए हैं जिनके माध्यम से 7470 करोड़ का निवेश होना प्रस्तावित है। इसमें सर्वाधिक 184 निवेश प्रस्ताव जनपद अलीगढ़ में, 51 जनपद एटा में, 48 हाथरस में और 17 प्रस्ताव जनपद कासगंज में प्रथम ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार हैं। बैठक में निवेशकों द्वारा निवेश प्रस्ताव को क्रियान्वित किए जाने के लिए भूमि की मांग की समीक्षा में पाया गया कि कुल 188 निवेशकों द्वारा लगभग 25 लाख स्क्वायर मीटर भूमि की मांग की गई है जिसमें 93 निवेशकों को भूमि का विकल्प उपलब्ध करा दिया गया है। जनपद एटा के दो निवेशकों को अभी तक भूमि का विकल्प उपलब्ध न कराए जाने के संबंध में आख्या प्राप्त किए जाने के निर्देश दिए गए। भू-उपयोग परिवर्तन एवं इन्वेस्ट यूपी के निवेश सारथी पोर्टल पर प्राप्त दो क्वेरी के निस्तारण न किए जाने पर उपायुक्त उद्योग हाथरस को आख्या प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए गए।
मंडलाायुक्त ने प्रथम ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए प्राप्त नवीनतम संशोधित लक्ष्य के अनुसार सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उनके द्वारा जो निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए गए हैं उनकी अपने स्तर से एक बार पुनः समीक्षा कर लें। सभी निवेशकों से संवाद कर यह प्रयास किया जाए की अधिक से अधिक निवेश प्रस्ताव प्रथम ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार हो सके। मण्डलायुक्त द्वारा जनपद एटा में कोई भी उद्यमी मित्र न होने के बिंदु को इन्वेस्ट उप्र को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये। विभागीय मासिक समीक्षा बैठक में सम्मिलित मुख्यमंत्री दर्पण पोर्टल पर सम्मिलित हुए नए बिंदु एमओयू मॉनिटरिंग के संबंध में मंडलायुक्त ने सभी उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि वह कुल प्राप्त निवेश प्रस्ताव की निरंतर समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक निवेश प्रस्ताव को प्रथम ग्राउंड बेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार करें जिससे कि मंडल के किसी भी जनपद की रैंकिंग मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर खराब ना हो।
बैठक में जनपद एटा, कासगंज एवं हाथरस के उपायुक्त उद्योग, निवेश प्रस्ताव से जुड़े समस्त जनपद स्तरीय एवं मंडल स्तरीय अधिकारी, सहायक निदेशक सूचना उपस्थित रहे। बैठक का संचालन संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा किया गया।