कासगंज

25000 हजार रुपये के इनामिया अपराधी को सिढ़पुरा पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार।

 

खबर जनपद कासगंज के थाना सिढ़पुरा की हैं   जहाँ  रात्रि में क्षेत्राधिकारी पटियाली दीप कुमार पंत के नेतृत्व में थाना सिढ़पुरा पुलिस टीम ने मु0अ0सं0 254/2023 धारा 307/323/504/506 भादवि में वांछित अभियुक्त तोसिफ पुत्र मुकीम निवासी ग्राम भुजपुरा थाना सिढपुरा जनपद कासगंज को सिढ़पुरा-पटियाली रोड पर ग्राम बिलौटी मोड के पास थाना क्षेत्र सिढ़पुरा से पुलिस मुठभेड मे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ,

 

आपको बताते चले कि कि घटना दिनांक 03/04.11.2023 की रात्रि में थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनो की चैकिंग की जा रही थी । तभी एक मोटरसाईकिल ग्राम बिलौटी की तरफ से आती हुई दिखाई दी । जिसे पुलिस टीम द्वारा पर्याप्त दूरी से टार्च की रोशनी के इशारे से रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाईकिल पर सवार 02 व्यक्ति मोटरसाईकिल मोड़कर भागने का प्रयास करते हुए पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायररिंग की, पुलिस पार्टी द्वारा भी जबाबी कार्यवाही मे आत्मरक्षार्थ फायररिंग की गयी जिससे 01 बदमाश के बाँए पैर में गोली लगने से वह घायल होकर गिर गया तथा दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा । पुलिस पार्टी द्वारा घायल बदमाश के पास जाकर देखा गया तो उसकी पहचान तोसिफ पुत्र मुकीम निवासी ग्राम भुजपुरा थाना सिढपुरा जनपद कासगंज के रुप में हुई । जो थाना सिढ़पुरा के मु0अ0सं0 254/2023 धारा 307/323/504/506 भादवि का वांछित अभियुक्त है एवं 25000/- रुपये का इनामी अपराधी है । अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 03 खोखा कारतूस, 02 जिंदा कारतूस 315 बोर, व 01 चोरी की मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर काले रंग की बरामद हुई । पुलिस कर्मियों द्वारा घायल बदमाश को नियमानुसार हिरासत में लेकर तत्काल इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सिढ़पुरा पर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!