कासगंज

प्रधान की मनमानी ,विकास कार्यों में धांधली ग्रामीण नरकीय जीवन जीने को मजबूर।

जन नायक सम्राट ब्यूरो रिपोर्ट सुनील कुमार
कासगंज जनपद के विकास खंड अमांपुर के ग्राम पंचायत सरसई नरु में ग्राम प्रधान सुशीला देवी की मनमानी के चलते लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर आपको बताते चलें कि ग्राम सरसई नरु अम्बेडकर पार्क पर मैन गली में लगभग 03 महीने से जल भराव हैं तीन महीने पूर्व नाले का निर्माण कराया गया था जिसमें नाली निर्माण नहीं हुआ ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव नीतू कुमारी बीएलओ दिनेश गिरी सभी ने मिलकर विकास कार्यों के निर्माण कार्य के धन का लम्बे पैमाने पर गवन किया है गॉव में जलभराव से बीमारियां फैल रही हैं लगातार शिकायतों के बाद भी गॉव की तस्वीर ज्यो की त्यों बनी हुई हैं विकास कार्यों के धन के घोटाले का ग्रामीणों ने जमीनी स्तर पर जाँच की मांग की हैं जाँच की मांग करने वालों में कुलदीप सोलंकी, जय सिंह, लटूरी, धारा सिंह, आराम सिंह,महाराज सिंह, चन्द्रशेखर, छोटे लाल मुखिया, दिनेश, भरत सिंह,जयसिंह, श्याम प्रताप,लालाराम, मेघसिंह, रामसखी, राजेश आदि लोगों ने ग्राम प्रधान ,ग्राम पंचायत सचिव व बीएलओ की जाँच कर कठोर कार्यवाही की मांग की हैं ।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!