यूथ काउंसलिंग सेंटर पर स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर चर्चा व आयरन की गोलियों का वितरण
श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय में दिनांक 3 तथा 4 नवंबर 2023 को सिफसा द्वारा संचालित ‘यूथ फ्रैंडली सेंटर’ पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला में छात्रों को स्वास्थ्य जागरुकता का प्रशिक्षण दिया गया ।इस परियोजना के अंतरगत युवाओं को पोषण, स्वच्छता ,मानसिक स्वास्थ्य, लिंग आधारित हिंसा इत्यादि विषयों पर जागरूक किया गया ।महाविद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार गुप्ता जी ने कहा कि प्रत्येक युवा को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए। एक स्वस्थ मस्तिष्क एक स्वास्थ्य शरीर के भीतर ही रह सकता है उन्होने कहा कि समाज में भी जागरूकता फैलाने में युवा अहम भूमिका निभाते हैं। सिफसा केंद्र की नोडल अधिकारी डॉ तनु वार्ष्णेय ने बताया कि इस केन्द्र के माध्यम से छात्र अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर खुलकर चर्चा कर सकते है तथा समय समय पर डॉक्टर्स व काउंसलर के द्वारा छात्रों को निशुल्क परामर्श इस केन्द्र पर दिया जा रहा है ।डॉ तनु वार्ष्णेय द्वारा समाज में लड़का लड़की में भेद भाव दूर करने तथा सुरक्षित मातृत्व हेतु चर्चा की गई तथा उन्होने बताया कि लड़कियों में एनीमिया की शिकायत किस तरह दूर की जा सकती है । डॉक्टर अक्षय कुमार ने ‘हमारे क़ानूनी अधिकार ‘ विषय पर महिला उत्पीड़न व दहेज निषेध अधिनियम के बारे में बताया । कार्यशाला उपरांत छात्राओं को आयरन की गोलियों का वितरण भी किया गया प्रशिक्षित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक अनिल कुमार द्वारा छात्रों से स्वास्थ्य संबंधी प्रश्नावली को भरवाया गया कार्यशाला में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।