डॉक्टर की गैर मौजूदगी में कंपाउंडर ने दी बच्चें को दवाई की हैवी डोज हुई मौत, परिजनों ने किया हंगामा
अलीगढ़ शहर के थाना क्वार्सी क्षेत्र में देर रात डॉक्टर की गैर मौजूदगी में वाई के द्विवेदी अस्पताल में मौजूद कंपाउंडर के द्वारा दस्त का उपचार करने पहुंचे एक बच्चे को दवाई की हैवी डोज दिए जाने के चलते उसकी मौत का मामला सामने आया है।
जिसके बाद बच्चें की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन ओर बच्चें को दवाई की हैवी डोज देने वाले कंपाउंडर को उसकी मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर अस्पताल के अंदर और बाहर सड़क पर जमकर हंगामा किया गया। अस्पताल परिसर में मृतक बच्चे के परिजनों द्वारा किए जा रहे हंगामे की सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल परिसर में हंगामा कर रहे मृतक बच्चे के परिवार के लोगों को अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया गया। तो वहीं मौके पर मौजूद पुलिस मृतक बच्चे के परिवार के लोगों से घटना को लेकर जानकारी करते हुए मामले की जांच में जुटी हुई हैं।