अलीगढ़

14 नवंबर को धूमधाम से निकलेगी महाकाली संघ की 117 वर्ष पुरानी शोभायात्रा

शोभा यात्रा में हाथी घोड़ा ऊंट नासिक ढोल होंगे आकर्षण का केंद्र

श्री महाकाली संघ सराय हकीम बगीची श्री नीलकंठेश्वर महादेव सराय लवरिया द्वारा प्राचीन हनुमान मंदिर सराय हकीम के मुख्य बाजार से श्री महाकाली संघ की विशाल शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम के साथ 14 नवंबर को शहर के विभिन्न मार्गो से निकाली जाएगी। जिसको लेकर आज एक पत्रकार वार्ता गांधी पार्क स्थित होटल बनबारी पैलेस में की गयी।

जिसमें श्री महाकाली संघ मेला के अध्यक्ष विशाल वार्ष्णेय (राज फर्नीशिंग) ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 117 साल पुरानी माता महाकाली की विशाल शोभायात्रा हर वर्ष निकाली जा रही है। जो कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह शोभायात्रा सराय हकीम के मुख्य बाजार प्राचीन हनुमान मन्दिर से निकाली जायेगी। जिसमें काली स्वरूप का पूजन दोपहर 12 बजे से किया जायेगा। व महाकाली संघ की विशाल शोभायात्रा सांय 5 बजे से प्राचीन हनुमान मन्दिर से निकाली जाएगी। व मेला के दौरान सभी अतिथियों का सम्मान समारोह भी सांय 4 बजे से सराय हकीम बाजार हनुमान मंदिर पर किया जाएगा।

महाकाली संघ मेला संयोजक भाजपा नेता संजय गोयल ने कहा कि मेला में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व राज्य मंत्री अनूप बाल्मीकि, अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम, महापौर प्रशांत सिंघल, शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा, कोल विधायक अनिल पाराशर, व शहर के सभी जनप्रतिनिधि अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शहर के उद्योगपति शामिल होंगे।

श्री महाकाली संघ मेला के मीडिया प्रमुख विशाल देशभक्त ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि श्री महाकाली संघ की शोभायात्रा बगीची श्री नीलकंठेश्वर महादेव सराय लवरिया से काली स्वरूप का पूजन कर प्रारंभ होगा। एंव विशाल शोभायात्रा सराय हकीम स्थित मुख्य बाजार प्राचीन हनुमान मंदिर से 5: 00 बजे से प्रारंभ होकर, बारहद्वारी, पत्थर बाजार, मिलीमल की प्याऊ, मामू भांजा होते हुए गांधी पार्क से दूबे पड़ाव स्थित से धर्मसमाज महाविद्यालय होते हुए अचल ताल रामलीला मैदान पर समापन होगी।

इस पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से उपस्थित श्री महाकाली संघ मेला अध्यक्ष विशाल वार्ष्णेय (राज फर्नीशिंग) मेला संयोजक संजय गोयल, राजीव गोयल, सह संयोजक मनोज ( टी०डी० ), संजीव कुमार, महामंत्री धीरज वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष दीपक साबुन, मेला इंचार्ज चंदन वार्ष्णेय, स्वागत अध्यक्ष किशोर कुमार, व मेला मीडिया प्रमुख विशाल देशभक्त आदि उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!