कासगंज

ग्राम पंचायत में जांच कमेटी द्वारा पंचायत भवन में प्रधान व प्रधान के सहयोगियों ने जांच प्रक्रिया में कांटा हंगामा जांच प्रक्रिया हुई स्थगित।

ब्यूरो रिपोर्ट सुनील कुमार
कासगंज जनपद के ग्राम पंचायत देवरी विकास खंड अमांपुर में पिछले लगभग 3 महीने पूर्व ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान द्वारा बड़े पैमाने पर ग्राम पंचायत को मिले विकास कार्य के धन का गबन किया गया। जिसकी शिकायत शिकायतकर्ता ने शपथ पत्र के साथ जिलाधिकारी कासगंज व जिला पंचायत राज अधिकारी कासगंज को की थी। इसी के आधार पर जिलाधिकारी महोदय ने ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की जांच हेतु जिला स्तरीय जांच कमेटी को गठित किया गया। जिसमें जिला कृषि अधिकारी कासगंज को जांच के लिए मुख्य अधिकारी नियुक्त किया। सोची समझी रणनीति के तहत पिछले 3 महीने से जांच प्रक्रिया को लंबित रखा गया। आज जांच अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत में कमेटी सहित जांच के लिए समय सुबह 11:00 बजे उपस्थित हुए जहां पहले से ही मौजूदा ग्राम प्रधान श्याम सिंह ने अपनी ही फेवर के व्यक्तियों को इकट्ठा कर लिया था। और जांच प्रक्रिया के मामले में जांच अधिकारी द्वारा दस्तावेजों को पढ़कर सुनाया ही जा रहा था इसी के बीच ग्राम प्रधान के ग्रुप के व्यक्तियों ने जांच प्रक्रिया में हंगामा काटने शुरू कर दिया,तथा शिकायतकर्ता व शिकायतकर्ता के घर परिवार वालों से लड़ने के लिए उतारू हो गए। मौजूदा ग्राम प्रधान ने शिकायतकर्ता व उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां दी और दबाव बनाकर जांच को स्थगित कर दिया। शिकायतकर्ता मौजूदा समय में एक मंडल ब्यूरो चीफ मीडिया से है। इसी के चलते अपने मीडिया साथियों को ऑन कैमरा जांच के लिए बुलाया था। जिसकी पहले से शिकायतकर्ता ने जांच अधिकारी से अनुमति ले ली थी लेकिन मौजूदा ग्राम प्रधान ब ग्राम प्रधान के गुर्गो ने मीडिया साथियों के साथ भी अभद्रता की और गली गलौज दी इससे साफ जाहिर होता है कि मौजूदा ग्राम प्रधान दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है।दबंग प्रवृति के प्रधान के सामने शासन प्रशासन व मीडिया के समस्त नियम कानून कोई मायने नहीं रखते हैं इसी के चलते शिकायतकर्ता का प्रशासन से अनुरोध है निकट भविष्य में ग्राम पंचायत में जांच प्रक्रिया को करने के लिए तिथि घोषित कर ग्राम पंचायत में जांच प्रक्रिया पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में कराई जाबे। ताकि यह दबंग प्रवृत्ति का प्रधान शिकायतकर्ता व उसके परिवार के साथ कोई अनहोनी घटना घटित ना कर सके। मौजूदा ग्राम प्रधान ने इससे पूर्व भी शिकायतकर्ता व उसके परिवार को जान से मारने व किसी अज्ञात बहन से कुचलबाने की धमकी दी थी। जिसकी लिखित शिकायत शिकायतकर्ता ने पुलिस प्रशासन को की थी लेकिन अफसोस की बात के शिकायतकर्ता की शिकायत के बावजूद भी दबंग प्रधान के खिलाफ आज तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। इसलिए शिकायतकर्ता का प्रशासन से अनुरोध है कि आति शीघ्र ग्राम पंचायत देवरी में जांच प्रक्रिया प्रशासन की मौजूदगी में संपन्न करायी जाए।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!