अलीगढ़
जिलाधिकारी ने कलैक्ट्रेट पहॅुची रैली को सम्बोधित कर छात्र-छात्राओं को कराया कलैक्ट्रेट भ्रमण
छात्रा-छात्राओं द्वारा स्वीप अभियान के अन्तर्गत निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली
01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष के हो रहे युवा अनिवार्य रूप से बनवा लें
अपना वोटएडीएम सिटी एवं डीआईओएस ने नौरंगीलाल इंटर कॉलेज से रैली को किया रवाना
शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए कलैक्ट्रेट पर रैली का हुआ समापन
अलीगढ़ – जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वीप अभियान के अन्तर्गत कलैक्ट्रेट पहुॅची रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि सशक्त लोकतंत्र के लिए प्रत्येक पात्र मतदाता की जिम्मेदारी है कि वह मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता रैली का मुख्य उद््देश्य विशेषकर नए मतदाताओं को नामांकन के प्रति प्रोत्साहित करना और मतदान को सुविधाजनक बनाना और उसमें वृद्धि करना है। जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मतदाताओं में लोकतंत्र के प्रति मजबूत आस्था को बनाये रखते हुए सभी को इस बात के प्रति समझाएं और जागरूक करें कि आप का कीमती मत लोकतंत्र के लिए कितना महत्वपूर्ण है।
डीएम ने विशेष तौर पर ऐसे युवा जो 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे हों को जागरूक करने पर जोर देते हुए कहा कि ऐसे सभी युवा अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वा लें ताकि आने वाले लोकसभा निर्वाचन में अपना मतदान कर सकें। उन्होंने बताया कि जनपद में विशेष पुनरीक्षण अभियान संचालित है। नाम जोड़ने के लिए फार्म 06, नाम हटवाने के लिए फार्म 07 एवं किसी भी प्रकार का संशोधन कराने के लिए ऑनलाइन या बीएलओ के माध्यम से आवेदन किया कर सकते हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा छात्र-छात्राओं को कलैक्ट्रेट भ्रमण कराते हुए सूर्य मन्दिर, पार्क, गॉधी जी के स्वतंत्रता आन्दोलन, दाण्डी मार्च एवं विभिन्न विगागों के क्रियाकलापांे के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। उन्होंने छात्र-छात्राआंे एवं शिक्षकों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी लोग सुरक्षित एवं परम्परागत रूप से दीपालवी मनाएं।
इससे पूर्व अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 सर्वदानन्द द्वारा नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज से मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। एडीएम एवं डीआईओएस के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज से स्टेट बैंक मुख्य शाखा, सेन्टर प्वाइंट, समद रोड, टीकाराम कन्या इण्टर कालेज, एसएमबी इण्टर कालेज, मीनाक्षी पुल, रेलवे स्टेशन, घण्टाघर, जिला एवं सत्र न्यायालय से होते हुए कलैक्ट्रेट पर जाकर समाप्त हुई।
मतदाता जागरूकता रैली में नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, महेश्वरी इंटर कॉलेज, महेश्वरी कन्या इंटर कॉलेज, चिरंजी लाल बालिका इंटर कॉलेज, रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज, गोपीराम पालीवाल इंटर कॉलेज, बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज, चम्पा अग्रवाल कन्या इंटर कॉलेज, हिन्दू इंटर कॉलेज, हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज, धर्म समाज इंटर कॉलेज, श्रीमद्् बृहमानन्द इंटर कॉलेज, श्री टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज, सस्कृत कन्या इंटर कॉलेज, विष्णुपुरी गृह निर्माण समिति कन्या इंटर कॉलेज, रतन प्रेम डीएवी बालिका इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, उदय सिंह जैन कन्या इंटर कॉलेज के लगभग 100-100 छात्र-छात्राओं स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेट्स एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।