जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिटी के चैक वितरित कर अभियान का किया शुभारंभ
ब्यूरो रिपोर्ट सुनील कुमार
कासगंज/ मा० मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में लोकभवन सभागार लखनऊ में आयोजित प्रधानमंत्री उज्जवला योजनार्न्तगत लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर वितरण कार्यक्रम का यहां कलेक्ट्रेट सभागार में लाइव प्रसारण दिखाया गया।
जनपद कासगंज में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत निःशुल्क सिलेण्डर वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बॉबी कश्यप, जिलाधिकारी सुधा वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी डा0 वैभव शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अर्न्तगत 115 उज्जवला लाभार्थियों को प्रतीकात्मक सब्सिटी चैक एवं प्रतीकात्मक गैस सिलेण्डरो का वितरण किया गया।
इस अवसर पर विधायक कासगंज ने कहा कि सरकार द्वारा गृहणियों को धुयें से आंखों और फेफड़ों को बचाने के लिये प्रधानमंत्री उज्जवला योजना संचालित की गई है। लाभार्थी इस योजना का लाभ उठायें। होली और दीपावली पर लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल की सुविधा प्रदान की जा रही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि उज्जवला योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिटी की धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जा रही है। शासन की मंशा के अनुसार योजना के अर्न्तगत लाभार्थियों को 02 निःशुल्क एलपीजी गैस सिलेण्डर रिफिल प्रथम चरण मे माह नवम्बर से दिसम्बर 2023 तक एवं द्वितीय चरण में सिलेण्डर रिफिल जनवरी से मार्च 2024 तक निःशुल्क प्रदान किये जायंेगे। लाभार्थी उपभोक्ता दर से भुगतान कर रिफिल प्राप्त करेगें। इसके बाद लाभार्थियों को दी जाने वाली सब्सिडी उनके आधार प्रमाणित खाते में भेज दी जायेगी।
जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार ने जनपद कासगंज के समस्त 1,97,809 उज्जवला गैस कनैक्शन लाभार्थियों से अनुरोध किया है कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थी जिनके बैंक खाते आधार लिंक हांेगे तथा जिनके आधार प्रमाणित होेंगे, वही इस योजना का लाभ पाने हेतु पात्र होंगे। अतः सभी उज्जवला लाभार्थी योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु अपने बैंक एकाउन्ट को आधार कार्ड से लिंक करा लें तथा अपने गैस एजेन्सी वितरक के यहाँ आधार प्रमाणित करा लें।