एटा

“जागरूक, सशक्त एवं स्वावलम्बी नारी ही एक सभ्य, सदृढ़ एवं विकसित समाज का आधार है।”

एटा ~ शासन की मंशानुरूप मिशन शक्ति अभियान के चतुर्थ चरण (फेज–4) के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जनपदीय पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं(छात्राओं) को जागरूक, स्वावलम्बी बनाने, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराते हुए, जनजागरूकता पैदा कर एवं दुराचारियों की पहचान उजागर करने, एवं महिलाओं एवं नाबालिग बच्चियों के साथ घटित होने वाले अपराध ( जैसे दुष्कर्म, अपहरण, छेड़खानी, चैन स्नैचिंग इत्यादि ) घटनाओं एवं होने वाले अपराधों पर प्रभावी रोकथाम करने एवं महिलाओं/बालिकाओं में आत्मविश्वास की भावना पैदा करने के उद्देश्य से महिलाओं एवं

मिशन शक्ति के चतुर्थ चरण (फेज–4) के तहत आज दिनांक 10.11.2023 को जनपदीय पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर, स्कूल, कॉलेज, भीडभाड़ वाले स्थान पर महिलाओं, बालिकाओं छात्राओं से संवाद स्थापित करते हुए “महिला सुरक्षा, महिला एवं बच्चों से सम्बन्धित विभिन्न प्रमुख कानून, महिला हिंसा से सम्बन्धित तथा अन्य शिकायतों के निवारण हेतु विभिन्न हेल्पलाइन फोरम के सम्बन्ध में जानकारी एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं” की जानकारी देते हुए उनको जागरूक किया गया।
महिला सुरक्षा के संबंध में जागरूक करते हुए,महिला एवं बच्चों से सम्बन्धित विभिन्न प्रमुख कानुनों यथा- घरेलू हिंसा से संरक्षण, दहेज प्रतिषेध, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण, अनैतिक व्यापार निवारण, पॉक्सो, बाल विवाह प्रतिषेध, बाल श्रम एवं भारतीय दण्ड संहिता में महिलाओं की गरिमा के विरूद्ध प्रमुख अपराध आदि की जानकारी दी गई।


विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे की मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बैंकिंग करस्पाण्डेण्ट सखी, राष्ट्रीय पोषण योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री ममृत वन्दना योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पी०एम० स्वनिधि योजना, पी०एम० सम्मान निधि योजना वन स्टॉप सेण्टर, सेफ सिटी योजना, आयुष्मान योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, प्रधानमंत्री फी सिलाई मशीन योजना, महिला शक्ति केन्द्र योजना, यूपी० भाग्य लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, कन्या सुमंगला योजना, महिला ई-हाट जैसी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान कर महिलाओं बालिकाओं को जागरूक किया गया।
साथ ही महिला हिंसा से सम्बन्धित तथा अन्य शिकायतों के निवारण हेतु चलाई जा रही विभिन्न हेल्पलाइन/फोरम जैसे वीमेन पावर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा – 112, सी०एम० हेल्प लाइन नम्बर चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098, वन स्टाप सेण्टर-181, साइबर हेल्प लाइन – 1930 स्वास्थ्य हेल्प लाइन – 102 एम्बुलेन्स सेवा – 108, जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने की महिला हेल्प डोर जिला संरक्षण अधिकारी, राष्ट्रीय / राज्य महिला आयोग, जनपद न्यायालय में स्थित जिला विधिद सेवा प्राधिकरण, के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक किया गया।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!