पुलिस द्वारा धान के बोरों से भरे ट्रक को चोरी कर लेने की घटना का 24 घंटे में सफल
जन नायक सम्राट ब्यूरो अलीगढ (अनिल कुमार )
थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा धान के बोरों से भरे ट्रक को चोरी कर लेने की घटना का 24 घंटे में सफल अनावरण, एक शातिर अभियुक्त ट्रक तथा चोरी किए गए 661 बोरी धान कीमत करीब 30,000,00 रुपए) सहित गिरफ्तार। वादी श्री राधाचरण पुत्र गंगा सिंह निवासी नेहरू नगर थाना कोतवाली नगर एटा द्वारा थाना कोतवाली नगर एटा पर लिखित सूचना दी गई कि उसकी एक आढ़त की दुकान है। उसके द्वारा ट्रांसपोर्ट शिवा रोड़ लाइंस एंड कमीशन एजेंट का अपने धान ले जाने के लिए एक ट्रक हायर किया था, जिस पर उसने 661 बोरों में करीब 264 कुंतल 90 किलो धान भरा था, जिसको ट्रक चालक कही चोरी कर ले गया है। इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर एटा पर मुअस – 796/23 धारा 379 भादवि बनाम देव कुमार यादव पुत्र राजदेव यादव निवासी निमियनतार अंगरा थाना ढोभी जनपद गया, बिहार पंजीकृत किया गया। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में नामित अभियुक्त देव कुमार यादव पुत्र राजदेव यादव निवासी निमियनताड़ अगरा थाना डोभी जनपद गया, बिहार को चोरी किए गए ट्रक, ट्रक पर लगी फर्जी नंबर प्लेट एवं शत प्रतिशत माल (661 धान के बोरे) सहित शिवा ढाबा जीटी रोड भदवास गांव के पास से समय करीब 10.30 बजे गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में ट्रक एवं माल को पुलिस अभिरक्षा में लेकर अभियोग में धारा 411, 420, 467, 468, 471 भादवि की बढ़ोत्तरी करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –
1. देव कुमार यादव पुत्र राजदेव यादव निवासी निमियनताड़ अगरा थाना डोभी जनपद गया, बिहार
बरामदगी
1. 01 ट्रक
2. धान के कुल 661 बोरे करीब 264 कुंतल 90 किलो।
3. एक फर्जी नम्बर प्लेट
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. प्रभारी निरीक्षक श्री निर्दोष कुमार सेंगर
2. उ0नि0 श्री जयवीर सिंह
3. उ0नि0 श्री अभिषेक कुमार
4. का0 चरण सिंह
5. कां0 धर्मेंद्र
6. का0 कृष्ण गोपाल
7. का0 राज कुमार