अलीगढ़

जिला कृषि अधिकारी ने इगलास क्षेत्र का दौरा कर उर्वरक का वितरण कराया

जनपद की 57 सहकारी समितियों पर 26000 बोरी डीएपी उपलब्ध

अलीगढ़ जिला कृषि अधिकारी अमित जायसवाल ने किसान हितों का ध्यान रखते हुए क्षेत्र भ्रमण कर सहकारी समितियों का जायजा लिया। आपको बता दें कि जब से अमित जायसवाल ने जिला कृषि अधिकारी का प्रभार संभाला है वह किसान हित मे दिनरात अपने शासकीय दायित्वों की पूर्ति के लिए किसानों के मध्य नजर आते हैं।

सोमवार को जब अन्य अधिकारी दीपावली की थकान मिटा रहे थे तब वह इग्लास क्षेत्र में भ्रमण कर किसानों से संवाद समन्वय बना रहे थे कि डीएपी के स्थान पर एनपीके का प्रयोग करें। आपको कम लागत में अच्छी पैदावार मिलेगी। आपकी आय में वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि सोमवार को कृभको की डीएपी सहकारी समितियों पर पहुँची।

जरूरतमंद किसानों को कतारबद्ध कर आधार एवं भूमि की खतौनी ज़ोत के अनुसार वितरण कराया गया। इसके अतिरिक्त उन्हें नैनों डीएपी एनपीके एवं नैनों यूरिया के बारे में भी जागरूक किया गया। सहकारी समिति इगलास पर सचिव एवं लेखाकार उपस्थित होकर वितरण करते पाए गए। बालीपुर सहकारी समिति पर लेखाकार द्वारा वितरण किया जा रहा था। वहां भी अन्नदाता किसानों को खेती किसानी के गुर बताने के साथ उन्हें वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने के साथ ही मिट्टी की जांच करवाने के बाद ही उर्वरक का प्रयोग करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि जनपद की 57 सहकारी समितियां पर 26000 बैग डीएपी पहुंचाया गया है।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!