अमांपुर पुलिस 07 अभियुक्त जिसमें 04 जुआरी व 03 वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
ब्यूरो रिपोर्ट सुनील कुमार कासगंज पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थानों में वारण्टी व वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सहावर अजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में आज दिनांक 16.11.2023 को मुखबिर खास की सूचना पर थाना अमांपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 290/2023 धारा 307/452/354/147/323/506 भादवि थाना अमांपुर जनपद कासगंज में वांछित 03 अभियुक्तगण क्रमशः 1.प्रमोद कुमार पुत्र दयाराम निवासी ग्राम भृगवासिनी 2. अव्वल पुत्र गजाधर सिंह निवासी ग्राम भृगवासिनी 3. किशनपाल पुत्र दयाराम निवासी ग्राम भृगवासिनी थाना अमांपुर जानपद कासगंज ।को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, अभियुक्तगण के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 12 बोर, 03 जिंदा कारतूस 12 बोर, 01 खोखा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया, अभियुक्तगण से बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 290/2023 उपरोक्त में धारा 3/25 आयुध अधि0 की बढोत्तरी कर, साथ ही 04 जुआरियों को क्रमशः1. सतेन्द्र कुमार पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम सूरतपुर खुशकरी 2. रामरतन पुत्र भूदेव निवासी ग्राम सूरतपुर खुशकरी3. डोरीलाल पुत्र सुखराम निवासी ग्राम सूरतपुर खुशकरी 4. राजेश कुमार पुत्र कुंवरपाल निवासी ग्राम सूरतपुर खुशकरी थाना अमांपुर जनपद कासगंज को सतेन्द्र की दुकान के सामने ग्राम सूरतपुर खुशकरी से प्र0नि0 यतीन्द्र प्रताप सिंह, थाना अमांपुर जनपद कासगंज ने मय टीम के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, फड एवं अभियुक्तगण की जामा तलाशी से कुल 1000/- रुपये व 52 पत्ता ताश बरामद किये गये, जिसके सम्बंध में अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 291/2023 धारा 13 सार्वजनिक जुआ/सट्टा अधि0 पंजीकृत कर, आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।