एपीसी की अध्यक्षता में अलीगढ़, आगरा एवं बरेली मण्डल की संयुक्त मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन 23 नवम्बर को बरेली में
मण्डलायुक्त ने निर्धारित रूपरेखा के अनुसार समस्त जिलाधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निदेश
अलीगढ़ – कृषि उत्पादन आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन की अध्यकता में रबी अभियान 2023-24 के अन्तर्गत अधिक फसलोत्पादन के लिये 23 नवम्बर को को पूर्वान््ह 10ः30 बजे से “आईवीआरआई, प्रशासनिक भवन इज्जत नगर, बरेली के प्रेक्षाग्रह में अलीगढ़, आगरा एवं बरेली मण्डल की संयुक्त मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी-2023 का आयोजन किया जाएगा।
मण्डलायुक्त अलीगढ़ मण्डल, अलीगढ़ रविन्द्र ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि उपरोक्त के क्रम में जिस मण्डल मुख्यालय में रबी गोष्ठी आयोजित हो रही है, उस मण्डल के आयुक्त, जनपदों के जिलाधिकारी एवं सम्बन्धित अन्य मण्डलों के आयुक्त एवं उक्त मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले समस्त जनपदों के मुख्य विकास अधिकारियों द्वारा भौतिक रूप में जबकि गोष्ठी से सम्बन्धित समस्त जनपदों के जिलाधिकारियों (आयोजन करने वाले जनपदों को छोड़कर) द्वारा गोष्ठी में वर्चुअल रूप से प्रतिभाग किया जायेगा।
उन्होंने मण्डल के समस्त जिलाधिकारियों से अपेक्षा की है कि 23 नवम्बर गुरूवार को पूर्वान््ह 10ः30 बजे से आयोजित होने वाली मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी में अपने जनपद के मुख्य विकास अधिकारी और कृषि व कृषि से सम्बद्ध विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ प्रतिभाग करने एवं जनपद से 20-20 प्रगतिशील कृषकों की सहमागिता सुनिश्चित करने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी में निर्धारित एजेण्डानुसार विभिन्न विषयों एवं जनपदों में रबी के लिये तैयार की गयी रणनीति पर समीक्षा की जायेगी।