अपराध नियंत्रण की दिशा में कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा 01 वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार
अपराध नियंत्रण की दिशा में कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा 01 वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर, माननीय न्यायालय के समक्ष किया गया पेश ।
कृपया अवगत कराना है कि पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थानों में वारण्टी व वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, क्षेत्राधिकारी पटियाली श्री दीप कुमार पंत के नेतृत्व में आज दिनांक 19.11.2023 को थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा सम्बन्धित वाद संख्या- 759/2021 मु0अ0सं0- 167/2020 धारा 3/25 आय़ुध अधि0 थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज से सम्बन्धित 01 वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त का विवरण-
• रहीस अहमद पुत्र नेकसे निवासी नई बस्ती ग्राम सुजावलपुर थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज ।
गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त का आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0- 167/2020 धारा 3/25 आय़ुध अधि0 थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज ।
2. मु0अ0सं0- 168/2020 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज ।
3. मु0अ0सं0- 388/2017 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना पटियाली जनपद कासगंज ।
4. मु0अ0सं0- 185/2020 धारा 328/364/392/411 भादवि थाना अलीगंज जनपद एटा ।
5. मु0अ0सं0- 186/2020 धारा 307 भादवि थाना अलीगंज जनपद एटा ।
6. मु0अ0सं0- 337/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना अलीगंज जनपद एटा ।
पुलिस टीम-
• प्र0नि0 श्री विनोद कुमार थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज मय टीम ।