एटा
एटा जिले के श्याम नगर मोहल्ले में एक 21 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
विवाहिता का शव उसके घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला

एटा जिले के श्याम नगर मोहल्ले में एक 21 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता का शव उसके घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना की जानकारी सबसे पहले पड़ोस की एक लड़की को हुई, जो सुबह किसी काम से विवाहिता के घर गई थी।मृतका की पहचान साधना के रूप में हुई है। उसकी शादी आदित्य के साथ नौ महीने पहले हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। दंपति अकेले रहते थे, क्योंकि सास-ससुर का पहले ही निधन हो चुका था। साधना का मायका गढ़ी थाना ढोलना में है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। क्षेत्राधिकारी सिटी के नेतृत्व में पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। जांच में फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वाड की टीमों को भी बुलाया गया। पुलिस ने साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।