अलीगढ़

क्षत्रिय संगठनों का बड़ा ऐलान 12 अप्रैल को करेंगे आगरा के लिए मार्च

सनातन के रक्षक महापुरुषों पर किसी भी अभद्र टिप्पणी का देंगे मुंह तोड़ जवाब

क्षत्रिय संगठनों का बड़ा ऐलान 12 अप्रैल को करेंगे आगरा के लिए मार्च सनातन के रक्षक महापुरुषों पर किसी भी अभद्र टिप्पणी का देंगे मुंह तोड़ जवाब।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ ने करणी सेना और क्षत्रिय संगठनों के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस रामघाट रोड पर आयोजित की। जिसमें सभी के द्वारा एक मत से एक स्वर में राष्ट्र और समाज के लिए एक साथ संगठित होकर कार्य करने का निर्णय लिया।
आगरा में आंदोलित करणी सेना के उन युवाओं को तन मन और धन से समर्थन देते हुए उनका भरपूर सहयोग करने की घोषणा की और किसी भी परिस्थिति में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करने का वायदा किया।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष विवेक चौहान ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओं में औरंगजेब का डीएनए घुस गया है और उनकी मुगलिया सोच भारतीय महापुरुषों और देश …

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!