पाटन ग्राम पंचायत में मृत्यु भोज प्रथा पर रोक लगाने का सरपंच सरोज मीणा की उपस्थिति में लिया बड़ा फैसला
माचाडी़राजगढ ग्राम पंचायत , पाटन के ग्राम ओडपुर में 13 नवंबर 2023 को एक आम सभा की बैठक हुई
माचाडी़राजगढ ग्राम पंचायत , पाटन के ग्राम ओडपुर में 13 नवंबर 2023 को एक आम सभा की बैठक हुई जिसमे सभी वरिष्ठ नागरिक,युवा पीढ़ी व कर्मचारियों ने विचार विमर्श करके नुक़्ता प्रथा (मृत्यु भोज) को पूरी तरह से पाबंद करने का निर्णय लिया था। इस
निर्णय के बाद प्रथम मृत्यु बद्री प्रसाद के पिताजी स्वर्गीय अन्याराम मीणा का स्वर्गवास 03.12.2023 को हुआ। मृतुक परिवार ने गाँव के फ़ैसले को पूरी तरह माना और अपनी इच्छा से नुक़्ता नहीं करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर मृतक परिवार ने गाँव के सभी बुजार्गों व सरपंच सरोज मीना की उपस्थिति में तिये की बैठक के दिन एक पीपल का पेड़ लगा कर नई पहल की जिसकी सभी ग्राम वासि व आस पास के गाँव वाले बहुत प्रशंसा कर रहे हैं !
सरपंच सरोज मीना ने बताया कि यह एक अनूठी व नई पहल है।इसका हम सभी स्वागत करते है। और सभी गाँवों से निवेदन करते है कि समाज में जो पुरानी कुरीतियाँ व्याप्त है उनको ख़त्म करे और भविष्य ऐसी नई परंपरा को अपनाए
।नागपाल शर्मा की रिपोर्ट।