प्रधानमंत्रीआदरणीय मोदी जी द्वारा 5 जून को पर्यावरण दिवस पर एक अभियान की शुरुआत की गई
अलीगढ़ एक पेड़ मां के नाम के तहत विद्यानगर पार्क में जायंट्स ग्रुप के स्मार्ट लेड़ीज
प्रधानमंत्रीआदरणीय मोदी जी द्वारा 5 जून को पर्यावरण दिवस पर एक अभियान की शुरुआत की गई एक पेड़ मां के नाम के तहत विद्यानगर पार्क में जायंट्स ग्रुप के स्मार्ट लेड़ीज अलीगढ़ के तत्वाधान में आदरणीय सांसद श्री सतीश गौतम जी एवं महापौर श्री प्रशांत सिंघल जी के साथ मिलकर सभी स्मार्ट लेड़ीज के दायित्वधारी और सदस्याओं ने अपनी मां के नाम के पेड़ ,पौधे लगाए कार्यक्रम
में अध्यक्षा दर्शन गुप्ता ,डीओएफ नीलम शर्मा ,उपाध्यक्ष नूतन गुप्ता एंव जायंट्स ग्रुप चंदौसी की डीओए श्रीमती अनुराधा गुप्ता जी ने पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया । त्रिदेव (पीपल बरगद नीम ) एंव फलदार जामुन अमरूद आम के पेड़ लगाये गए ।
सक्रिय सदस्याओं श्रीमती रत्ना गुप्ता, शशि शर्मा , भूमि गुप्ता एंव उपस्थित अन्य जन समुदाय को पृथ्वी संरक्षण एवं पर्यावरण बचाने पर जोर दिया और हर एक को अपने आसपास हरियाली और पौधे लगाने का संदेश दिया ताकि प्रदूषण से बचा जा सके हमारा उद्देश्य पौधे के साथ सेल्फी लेना नहीं अपितुजागरूक करना भी है कि पेड़ लगाने से पर्यावरण पर गहरा प्रभाव पड़ता है स्वच्छ हवा, जल संरक्षण, वन्य जीव समर्थन के साथ जलवायु परिवर्तन से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं पेड़ लगाकर हम न केवल अपनी माताओं का सम्मान करते हैं बल्कि आने वाली पीढियां के लिए एक बेहतर भविष्य भी सुनिश्चित करते हैं इस मुहिम का हिस्सा बनकर जायंट्स स्मार्ट लेडीज अलीगढ़अपने को गौरवान्वित महसूस करती हैं।