उत्तरप्रदेश

उतर प्रदेश के अमरोहा नोएडा से एक लव जिहाद का मामला सामने आया

ताबिश असगर खुद की हिन्दू पहचान बता कर एक हिन्दू युवती से शादी कर ली

उतर प्रदेश के अमरोहा नोएडा से एक लव जिहाद का मामला सामने आया है. यहाँ अमरोहा के नौगांव सादात निवासी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य ताबिश असगर खुद की हिन्दू पहचान बता कर एक हिन्दू युवती से शादी कर ली. इसके बाद हिन्दू युवती पर दबाव डाल कर उसने इस्लाम भी कबूल करवाने की की कोशिश की. हिन्दू लड़की को फंसाने के पूरे मामले में मुस्लिम लड़के के परिजन भी शामिल रहे. हिन्दू युवती की पहाड़ से धक्का देकर हत्या करने की भी कोशिश की गई. मामले में पीड़िता पुलिस के पास पहुँची है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुस्लिम लड़के को गिरफ्तार कर लिया हैयह पूरा मामला नोएडा के थाना सेक्टर 113 का है. इस थाने में एक हिन्दू युवती ने 3 दिसंबर,2024 को एक शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़िता ने बताया है कि 4 साल पहले उसका एक युवक से फेसबुक से सम्पर्क हुआ था. फेसबुक प्रोफाइल पर उसका नाम विशाल था. इसके बाद उससे मुलाक़ात भी हुई. इस दौरान उसने अपना नाम विशाल राणा और पता अमरोहा जिला बताया था. विशाल बताने वाले मुस्लिम युवक ने खुद को हिन्दुओं की राजपूत जाति से बताया और पीड़िता को प्रेमजाल में फंसा लिया.20 दिसंबर 2021 को पीड़िता और विशाल राणा की सगाई भी हो गई.इस कार्यक्रम में विशाल का भाई भी मौजूद था जिसने उस समय अपना नाम वासू राणा बताया था. 22 फरवरी 2023 को गाजियाबाद के एक मैरिज लॉन में हिन्दू युवती और विशाल राणा की शादी हिन्दू विधि-विधान से शादी भी हुई. इस शादी में पीड़िता के परिजन और तमाम नाते-रिश्तेदार भी मौजूद थे. शादी के बाद विशाल और हिन्दू युवती एकसाथ रहने लगे.शादी के कुछ दिनों बाद विशाल राणा ने हिन्दू युवती से कोर्ट मैरिज की बात कही. इसके लिए वह उसे इलाहबाद हाईकोर्ट ले गया. विशाल नाम की सच्चाई का खुलासा यहाँ हुआ.हिन्दू युवती ने जब यहाँ कागज देखे तो पता चला कि वह विशाल नहीं बल्कि ताबिश असगर है. यहीं पर उस यह भी पता चला कि उसकी मंगनी में वासू राणा बन कर शामिल हुआ युवक वसीम है.जब लड़की ने इस पर सवाल-जवाब किया तो ताबिश ने उसे भविष्य का डर दिखा कर चुप करवा दिया. पोल खुलने के बाद से ताबिश असगर पीड़िता पर लगातार इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाने लगा. इंकार करने पर वो पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी देता था.फरवरी 2024 में पीड़िता गर्भवती हुई तो ताबिश ने उसका जबरदस्ती गर्भपात भी करवा दिया. इसके बाद परेशान हो कर पीड़िता अपने मायके में रहने लगी. कुछ दिनों बाद ताबिश पीड़िता के मायके गया और तमाम मिन्नत कर के उसे वापस अपने पास ले लाया.

पीड़िता ने शिकायत में क्या कहा?
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि कुछ दिन तक ठीक से रहने के बाद ताबिश उन पर फिर से इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाने लगा. जब पीड़िता ने पुलिस की बात इस मामले को लेकर कही तो ताबिश फरार हो गया और पीड़िता अकेले रह गई.पीड़िता ने इसके बाद नोएडा पुलिस में ताबिश की गुमशुदगी दर्ज करवाई. पुलिस ने लगभग 20 दिनों के अंदर ताबिश को खोज निकाला. ताबिश की तमाम मिन्नतों पर पीड़िता पिघल गई और उस पर कोई केस नहीं दर्ज करवाया. ताबिश पर पीड़िता को धोखे में रख कर लव मैरिज के नाम लिव-इन-रिलेशनशिप के कागजात बनवाने के भी आरोप हैं.इस बीच ताबिश पीड़िता को झाँसा दे कर अपने साथ 18 नवंबर 2024 को उत्तराखंड के रामनगर घुमाने ले गया. यहाँ उसने पहाड़ों से धक्का दे कर पीड़िता को मार डालने की कोशिश की. खुद को बचाने के चक्कर में पीड़िता और आरोपित की हाथापाई हुई. इसी दौरान पीड़िता के हाथों में चोट भी लग गई.

पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने ताबिश पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है. पुलिस ने ताबिश के खिलाफ धारा 323, 313, 506 और धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया है

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!