लुधियाना के थाना डिविजन नंबर तीन के अधीन पड़ते सीएमसी चौंक इलाके से ढाई साल की बच्ची के चोरी होने का मामला सामने आया है
पुलिस ने तीन से चार घंटे में गुरुदेव नगर इलाके की पार्क से बरामद करके परिवार वालों को सौंप दिया
लुधियाना के थाना डिविजन नंबर तीन के अधीन पड़ते सीएमसी चौंक इलाके से ढाई साल की बच्ची के चोरी होने का मामला सामने आया है, जिसे पुलिस ने तीन से चार घंटे में गुरुदेव नगर इलाके की पार्क से बरामद करके परिवार वालों को सौंप दिया है.बच्ची जब चोरी हुई तो उस समय की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें ढाई साल की बच्ची अपनी सगी चाची के साथ जाती दिखाई दे रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इससे पहले भी ऐसी वारदात लुधियाना में देखने को मिली थी जिसमें छोटी बच्ची को उसकी पड़ोसन द्वारा अगवा करके कत्ल कर दिया था. बच्ची के पिता ने बताया कि उसका उसकी भाभी के साथ किसी भी तरह का कोई मनमुटाव नहीं है. उसके भाई भाभी उनके साथ ही घर में खुशी के साथ रहते हैं. बच्ची के पिता से जब उसकी भाभी द्वारा की घटना के कारण के बारे पूछा तो उन्होंने बताया कि उन्हें खुद समझ नहीं आ रही कि उसने ऐसा क्यों किया, उसने कहा कि पुलिस जांच कर रही है ओर जो भी दोषी हुआ उसके खिलाफ कार्रवाई की वह मांग करते हैं वहीं थाना डिविजन नंबर तीन के प्रभारी ने बताया कि उन्हें बच्ची के गुम होने की सूचना मिली थी जिस पर फौरन कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्ची को थाना डिविजन नंबर पांच के इलाके गुरुदेव नगर की पार्क से तीन से चार घंटों में बरामद करके बच्ची को परिवार वालों को सौंप दिया है. बच्ची की सगी चाची की वारदात में शामिल होने को लेकर थाना प्रभारी ने कहा कि वह आगे मामले की जांच कर रहे हैं, अगर कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कानून अनुसार कार्रवाई की जाएगी.