अलीगढ़उत्तरप्रदेश

वर्ल्ड कप ट्राफी पर पैर रखने को लेकर अलीगढ़ न्यायायल में एक वाद दायर किया गया

फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर रिकॉर्ड 6वीं बार वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीता था

वर्ल्ड कप ट्राफी पर पांव रखने की फोटो वायरल होने के बाद भारतीय खिलाड़ी समेत दुनिया भर में क्रिकेट फैंस में मिशेल मार्श की खूब किरकिरी हुई थी. वर्ल्ड कप ट्राफी पर पैर रखने को लेकर अलीगढ़ न्यायायल में एक वाद दायर किया गया है, इस मामले की सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने जांच के आदेश दिए हैं.साल 2023 का आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन भारत की मेजबानी में खेला गया था. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर रिकॉर्ड 6वीं बार वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. जीत का जश्न मनाते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी मिशेल मार्श ने वर्ल्ड कप ट्राफी पर पांव रख दिया था. वर्ल्ड कप ट्राफी पर पांव रखने की फोटो वायरल होने के बाद भारतीय खिलाड़ी समेत दुनिया भर में क्रिकेट फैंस में मिशेल मार्श की खूब किरकिरी हुई थी. वर्ल्ड कप ट्राफी पर पैर रखने को लेकर अलीगढ़ न्यायायल में एक वाद दायर किया गया है, इस मामले की सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने जांच के आदेश दिए हैं. अलीगढ़ कोर्ट के इस आदेश के बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श की मुश्किलें बढ़ सकती हैंमिशेल मार्श ने ट्रॉफी पर रखा पैर अलीगढ़ के थाना देहली गेट में आरटीआई एक्टिविस्ट पंडित केशव देव ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिशेल मार्श के खिलाफ तहरीर दी है. उन्होंने बताया कि वह अपने केवल बिहार चौराहे पर स्थित आवास में मोबाइल पर फेसबुक और यूट्यूब पर समाचार देख रहे थे. इसी दौरान उन्हें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मिशेल मार्श का वर्ल्ड कप ट्रॉफी के ऊपर पैर रखने का फोटो दिखाई दी. वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर मिशेल मार्श के पैर की फोटो देखकर वह आहत हो गए.

पीएम मोदी द्वारा आस्ट्रेलियाई कप्तान को दी गई थी ट्रॉफी
वर्ल्ड कप क्रिकेट फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम पर 6 विकेट पर जीत दर्ज की थी. मैच जीतने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, लेकिन मिशेल ने देश के प्रधानमंत्री द्वारा दी गई ट्रॉफी के ऊपर अपने पैरों को रखकर फोटो खिंचवाया है. यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. उन्होंने कहा कि यह फोटो देखकर उन्हें बहुत पीड़ा हुई. उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है. मिशेल मार्श ने 140 करोड़ भारतीयों का अपमान किया है. इसलिए यह एक अपराध की श्रेणी में आता है.

देश के सम्मान को पहुंचाई ठेस
आरटीआई एक्टिविस्ट पंडित केशव देव ने थाना देहली गेट पुलिस से निवेदन किया है कि अपमानजनक व्यवहार करने वाले वाले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के क्रिकेटर मिशेल पर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए और साथ ही हिंदुस्तान के साथ उनके मैच को आजीवन प्रतिबंध भी लगाया जाए. उन्होंने तहरीर देकर वही कॉपी प्रधानमंत्री और खेल मंत्री को भी भेजी है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी द्वारा ट्रॉफी का अपमान करना हिंदुस्तान के सम्मान को ठेस पहुंचना है. इसलिए मिशेल मार्श पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए.

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!