बोलेरो गाड़ी में लगी भीषण आग, गाड़ी जलकर हुई खाक
कासगंज जनपद के कछला घाट की घटना गाड़ी में लगी आग को देख लोगों में मची अपरा तफरी

कासगंज I आगजनी की घटनाएं आये दिन सामने आती हैं बीते दिनों भी कई गाड़ियां आग का गोला बनने की घटनाएं संज्ञान में आईं। ऐसा ही एक नजारा सामने आया जहां एक बोलेरो गाड़ी में भीषण आग लग गई जिससे गाड़ी जलकर राख हो गई। मामला जनपद कासगंज के गंगा नदी के कछला के पुल का है जहां उस समय पब्लिक में अफरा तफरी मच गई जब एक बोलेरो गाड़ी में आग लग गई और धू धू कर जल रही थी।
जब गाड़ी में आग लगी तो बो आग ऐसी थी कि मानो एक तमासा बन गई हो आग से जल रही गाड़ी को सभी देख रहे थे लेकिन इतने मजबूर की आग को बुझा नहीं सकते क्यों कि आग इतनी भीषण थी कि आग बुझाना तो बहुत दूर की बात है उसके पास जाना तक बहुत ही मुश्किल था। इतनी बड़ी आगजनी में गनीमत यह रही कि कोई व्यक्ति आग की चपेट में नहीं आया , समय रहते मौका मिलते ही सभी लोग गाड़ी से बाहर निकल गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई गाड़ी में आग लगने की जांच करने में खबर लिखने तक