अलीगढ़

अलीगढ़ के तालानगरी स्थित मनकामेश्वर फर्नेश फैक्टरी में 24 मई शाम तेज धमाके के साथ बायलर फटने से लगी आग

परिजन शव लेकर फैक्टरी परिसर में पहुंचे। परिजनों वहां शव को रखकर उचित मुआवजे को लेकर प्रदर्शन किया। फैक्टरी मालिक की ओर से तीनों मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख के चेक दे दिए गए,

अलीगढ़ के तालानगरी स्थित मनकामेश्वर फर्नेश फैक्टरी में 24 मई शाम तेज धमाके के साथ बायलर फटने से लगी आग में मारे गए मजदूरों के परिजन शव लेकर फैक्टरी परिसर में पहुंचे। परिजनों वहां शव को रखकर उचित मुआवजे को लेकर प्रदर्शन किया। फैक्टरी मालिक की ओर से तीनों मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख के चेक दे दिए गए, तब जाकर प्रदर्शन समाप्त हुआ।तालानगरी के सेक्टर दो स्थित लोहा गलाने वाली मनकामेश्वर फर्नेश फैक्टरी में 24 मई शाम तेज धमाके के साथ बायलर फट गया था। जिससे परिसर में आग लग गई। दो मजदूरों की मौके पर जलने से मौत हो गई थी, एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। काम कर रहे चार अन्य मजदूर बुरी तरह से झुलस गए। घायलों का एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है

20-20 लाख के मुआवजे पर माने परिजन
अग्निकांड में मृतक तीन लोगों में से रात दो लोगों का पोस्टमार्टम होने के बाद उनके परिजन शवों को लेकर फैक्टरी पहुंच गए। परिजन 20-20 लाख के मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना पर जनपद के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पुलिस ने फैक्टरी मालिक से संपर्क किया। फैक्टरी मालिक ने अपना प्रतिनिधि मौके पर भेजकर पीडितों की मांगें स्वीकारते हुए तीनों मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख के चेक सौंप दिए। मुआवजे को लेकर सुबह करीब सात बजे से शुरू हुआ प्रदर्शन तीन घंटे बाद जाकर समाप्त हुआ। वहीं क्वार्सी स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती धर्मेंद्र (42) पुत्र महेंद्र सिंह निवासी हरदुआगंज को गंभीर हालत में दिल्ली रेफर किया गया है।

दोपहर तक जांच समिति देगी रिपोर्ट
डीएम विशाख जी ने बताया कि एडीएम सिटी अमित भट्ट की अगुवाई में उद्योग विभाग, फायर विभाग, यूपीएसआईडीसी, कारखाना विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जांच करेंगे। 25 मई दोपहर तक यह जांच टीम लापरवाही और अन्य मुख्य कारणों को उजागर करेगी। जिसमें यह साफ होगा कि वायलर ब्लास्ट किन कारणों से हुआ। इस जांच के बाद ही लापरवाही तय होगी। उसी के अनुसार मुकदमा या अन्य कार्रवाई तय होगी।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!