कासगंज

कासगंज में किसान के झोपड़ीनुमा घर के एक छप्पर में आग लग गई

आग की चपेट में आकर छप्पर के नीचे बैठी हुईं किसान की दो मासूम बेटियों की जलकर मौत हो गई

कासगंज में किसान के झोपड़ीनुमा घर के एक छप्पर में आग लग गई। आग की चपेट में आकर छप्पर के नीचे बैठी हुईं किसान की दो मासूम बेटियों की जलकर मौत हो गई। इनमें से बड़ी बेटी की उम्र पांच वर्ष, जबकि छोटी की महज एक वर्ष थी। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। की दो मासूम बेटियों, राधिका (5 वर्ष) और नंदिनी (1 वर्ष), की जलकर मौत हो गई घटना के दौरान झोपड़ी में बंधी एक भैंस भी गंभीर रूप से झुलस गई है। घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन दिया गया है।घटना कोतवाली सोरों क्षेत्र के नगरिया गांव में गुरुवार शाम करीब 6 बजे की है। किसान मोहर सिंह अपने खेत में काम करने के लिए गए हुए थे। उनकी पत्नी भी गांव के बाहर गई हुई थी। बड़ी बेटी राधिका (5) और छोटी बेटी नंदिनी (01) घर पर अकेली थीं। दोनों घर में खेल रही थीं, तभी छप्पर में अज्ञात कारणों से आग लग गई।चीख-पुकार सुन दौड़े ग्रामीण, एक भैंस भी झुलसी आग की लपटें देख और दोनों बच्चियों की चीख पुकार सुनकर आस-पड़ोसी मदद के लिए दौड़े। पर जब तक ग्रामीण आग पर काबू पा पाते, दोनों बच्चियों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस दौरान छप्पर के नीचे बंधी हुई एक भैंस भी झुलस गई।घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी अंकिता शर्मा, एडीएम राकेश पटेल, एसडीएम कोमल पवार सहित राजस्व प्रशासन के अलावा अमांपुर विधायक मौके पर पहुंच गये। अधिकारियों ने क्षति का आंकलन कर परिवार को मदद दिलाए।

 

कासगंज : अमित कुमार की रिपोर्ट

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!