चार दिन पहले गर्म दूध से झुलसे चार साल के मासूम की बुधवार को मौत हो गई।
बच्चे की मौत से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई
चार दिन पहले गर्म दूध से झुलसे चार साल के मासूम की बुधवार को मौत हो गई। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे बागला जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।शहर के मोहल्ला रमनपुर निवासी शालू (4) पुत्र महेंद्र सिंह बीते रविवार को गर्म दूध गिरने से झुलस गया। परिजन उसे इलाज के लिए बागला जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे बर्न वार्ड में भर्ती कर लिया था। इसके बाद परिजन उसे किसी अन्य चिकित्सक के यहां दिखाने ले गए थे। बुधवार को उसकी हालत और ज्यादा बिगड़ गई। परिजन उसे फिर बागला जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। रोते-बिलखते हुए परिजन शव को लेकर गांव चले गए।