अलीगढ़

स्वर्गीय श्री डॉ विश्वामित्र आर्य को श्रद्धांजलि देने के लिए नीमापुरम नीमा हाउस में आज एक निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया।

नीमापुरम नीमा हाउस में आज एक नि:शुल्क चिकित्सक कैम्प का आयोजन किया गया

नीमापुरम नीमा हाउस में आज एक नि:शुल्क चिकित्सक कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें नीमा के सभी चिकित्सकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एव निःशुल्क उपचार किया गया। नीमा द्वारा यह शिविर का आयोजन श्री स्वर्गीय विश्वामित्र जी की याद में किया गया और उनको श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई जिसमे नीमा के सभी चिकित्सक उपस्थित रहे तथा शिविर का शुभारंभ आयुर्वेद यूनानी अधिकारी श्री

नरेंद्र कुमार जी ने किया गया और शुभारंभ के उपरांत डॉक्टर बाई के गुप्ता जी ने खेद व्यक्त करते हुए स्वर्गीय डॉक्टर विश्वामित्र जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉक्टर मेराज अली अध्यक्ष नीमा अलीगढ़ डॉक्टर नरेंद्र कुमार डीयू आयुर्वेदिक यूनानी और डॉक्टर दीपक सक्सेना और स्वर्गीय विश्वामित्र जी के पत्नी और बेटे द्वारा भी फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही शोकसभा मे डॉ शाहिद मालिक जी ने कहा कि स्वर्गीय डॉ विश्वामित्र जी द्वारा अलीगढ़ में नीमा संगठन को बहुत ऊंचाइयों पर ले जाने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा और नीमा भवन को बनवाने में भी उनका अतुल्य योगदान रहा। ,
साथ ही शोकसभा डॉ शुजा उर रहमान ने अपने शब्दों को शेर मे कहा
लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती,
लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती।

डॉ दीपक सक्सेना ने कहा की स्वर्गीय डॉक्टर विश्वामित्र जी एक अनमोल रत्न थे नीमा अलीगढ़ के लिए।
चिकित्सा शिविर में 1200 मरीजों को निशुल्क परामर्श और दवाइयां वितरण की गई चिकित्सा कैंप के पश्चात स्वर्गीय डॉक्टर विश्व मित्र आर्य को सभी नीमां चिकित्सकों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
शिविर में मौजूद चिकित्सागण :- डॉ मैराज अली प्रेसीडेंट नीमा अलीगढ़, डॉ देवेन्द्र जी वाईस प्रेजिडेंट नीमा अलिगढ़, डॉ अदीब ऊल अरफीन कोषाध्यक् नीमा अलिगढ़ ), डॉ ज़की अहमद, डॉ शुजा उर रहमान, डॉ गज़ाला, डॉ डी के वार्ष्णेय, डॉ वीरेन्द्र चौधरी, डॉ निसार अहमद,डॉ ज़िक्रूर रहमान, डॉ अब्दुल रहमान शेख, डॉ पवन गौर, डॉ के सी भारद्वाज, डॉ फिरदौस जहां, डॉ काजल सिंह , डॉ गज़ाला यास्मीन, डॉ बाई के गुप्ता, डॉ देवेन्द्र कुमार, डॉ मैराज अली, डॉ योगेश कौशिक, डॉ प्रवीण शर्मा, डॉ दिलीप वार्ष्णेय, डॉ परवेज़ आफीन, डॉ कुलदीप सारस्वत, डॉ मुनावर चौधरी, डॉ संजीव सूद, डॉ कुलदीप, डॉ निश्चल राघव, डॉ अमितेश, डॉ अलका आदि मौजूद रहे

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!