हाथरस
हाथरस में शराब दुकानों पर भारी भीड़:”एक के साथ एक फ्री” ऑफर ने मचाई हलचल
31 मार्च का स्टॉक खत्म करने की कवायदहाथरस में शराब की दुकानों पर आज भारी भीड़ देखने को मिली

हाथरस में शराब दुकानों पर भारी भीड़:”एक के साथ एक फ्री” ऑफर ने मचाई हलचल, 31 मार्च का स्टॉक खत्म करने की कवायदहाथरस में शराब की दुकानों पर आज भारी भीड़ देखने को मिली वजह है 31 मार्च को खत्म होने वाला स्टॉक, जिसे जल्द से जल्द बेचने के लिए दुकानदारों ने “एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री” का ऑफर निकाल दिया। जैसे ही इस ऑफर की खबर फैली, ग्राहकों की भीड़ शराब दुकान पर उमड़ पड़ी
आपको बता दें कि हाथरस में तालाब चौराहा ठेके पर और जलेसर रोड ठेके पर मंडी समिति ठेके पर भी काफी भीड़ देखने को मिली
शराब प्रेमियों की मौज दुकानदार की चांदी
इस ऑफर से शराब प्रेमी तो खुश है ही दुकानदार की भी खूब कमाई हो रही है एक ग्राहक ने कहा ऐसा ऑफर रोज-रोज नहीं मिलता इसलिए मैंने तो 4 बोतल खरीद ली है वही दुकानदार का कहना है इस तरह के ऑफर से उनका पूरा स्टॉप जल्द ही खत्म हो जाएगा