कासगंज

कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्रों में 22 जनवरी को मनाया जाएगा भव्य उत्सव

सनातन हिन्दुओं की 500 वर्ष की तपस्या 22 जनवरी को पूरी होगी। भगवान श्रीराम अपने घर पहुंच रहे है।

अमांपुर। कस्बा के बांके बिहारी गेस्ट हाउस में विश्व हिन्दू परिषद राष्ट्रीय के तत्वावधान में बैठक आयोजित हुई। जिसमें घर-घर तक 15 जनवरी तक होने वाले अक्षत वितरण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती एवं भगवान श्रीराम के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिलाध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद प्रमोद साहू कहा कि सनातन हिन्दुओं की 500 वर्ष की तपस्या 22 जनवरी को पूरी होगी। भगवान श्रीराम अपने घर पहुंच रहे है।

अयोध्या मंदिर में 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम लला सपरिवार विराजमान होंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता टोली बनाकर प्रत्येक सनातनी हिंदू के घर अक्षत, चावल एवं भव्य मंदिर का चित्र, निमंत्रण पत्र पहुंचाएंगे। आंदोलन से जुड़े बंधुओ का अभिनंदन किया।इस कार्य के लिए टीम भावना से कार्यकर्ता कार्य करें। जिला मन्त्री विश्व हिन्दू परिषद नवीन सक्सेना ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए पदाधिकारियों ने घर-घर जाकर लोगों से समर्पण राशि जुटाई थी। अब रामजन्म भूमि अयोध्या से आए पूजित अक्षत को भी घर-घर पहुंचने की जिम्मेदारी सभी लोगों की है। 22 जनवरी को प्रत्येक हिंदू घर, मंदिरों पर दीपावली की तरह दीपोत्सव मनाया जाएगा। घर-घर पहुंचकर स्वयंसेवक प्रत्येक सनातनी से आवाहन करेंगे। विभाग मंत्री विनय राज पन्नू ने कहा कि सभी सभी राम भक्त मिलकर इस पुण्य काम में सहयोग करें। बैठक में नगर उपाध्यक्ष संजय गाॅड, अवधेश कुमार सर्राफ, अनिल मिश्रा, श्याम बाबू, अनिल सर्राफ, पंकज पाराशर, आकाश गुप्ता सर्राफ, मोहनलाल साहू, दिनेश चन्द्र, विकाश दादा, सोनू गुप्ता, श्यामू सर्राफ, रजत सर्राफ, गौरव सोनी, आयुष भारद्वाज, अभिषेक सोनी, अनिल कुमार, सुखनंदन चौहान, रोहित पाल, अंशुल गुप्ता, अजय शर्मा, आदि मौजूद रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!