भगवान महावीर स्वामी के 2550 में निर्वाण महोत्सव के अंतर्गत जैन समाज द्वारा भव्य प्रभात फेरी अलीगढ़ में निकाली गयी
जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर जिन शासन नायक भगवान महावीर का 13 नवम्बर को 2550 वां निर्वाण महोत्सव जैन समाज द्वारा बहुत ही भव्य रूप मे मनाया गया एवं 13 नवम्बर 2023 से 1 नबम्बर 2024 तक पूरे वर्ष यह समाजिक एवं धार्मिक कार्य जैन समाज द्वारा किये जायेंगे उसी क्रम मे रविवार को खिरनी गेट स्थित श्री लख्मीचंद पांड्या खंडेलवाल दिगंबर जैन ट्रस्ट मंदिर से जैन मिलन अलीगढ़ नगर के तत्वावधान में सकल जैन समाज के सहयोग से भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।
प्रभात फेरी का शुभारंभ माननीय सांसद सतीश गौतम, पूर्व एमएलसी जगवीर किशोर जैन, शहर विधायक श्रीमती मुक्ता राजा, एमएलसी डॉ मानवेंद्र प्रताप सिंह भाजपा महानगर अध्यक्ष इंजीनियर राजीव शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया गया। उससे पूर्व सभी अतिथियों द्वारा भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया एवं जैन मिलन अलीगढ़ नगर के पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों का माला प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
प्रभात फेरी खिरनी गेट से प्रारंभ होकर, हाथरस अड्डा , पालीवाल स्कूल, रामलीला ग्राउंड ,मीनाक्षी पुल, रामघाट रोड, समद रोड, होते हुए लेखराज नगर स्थित श्री शीतलनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंची। वहाँ पर लेखराज नगर मंदिर कमेटी के द्वारा प्रभात फेरी का स्वागत एवं भव्य अगवानी की गयी। प्रभात फेरी मे भगवान महावीर के संदेशों की पट्टिका, बैनर ,जैन ध्वज हाथ में लिए जैन समाज के पुरुष महिला बच्चे चल रहे एवं भगवान महावीर के जयकारों से जयघोष से कर रहे। बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज, उदय सिंह जैन कन्या इंटर कॉलेज द्वारा भगवान महावीर की बहुत ही सुन्दर झांकी प्रदर्शित की गयी।
प्रभात फेरी का रामलीला ग्राउंड पर नौरंगराय जैन डायग्नोस्टिक सेंटर के एमडी डॉ नवीन जैन द्वारा फूलों की बर्षा एवं मिष्ठान वितरण कर जोरदार स्वागत किया गया एवं वहीं समद रोड पर मित्तल डायग्नोस्टिक सेंटर के एमडी डॉ सुनील कुमार मित्तल द्वारा जोरदार स्वागत एवं सभी के लिए पेय पदार्थ वितरण किया गया। भारी संख्या में जैन समाज के पुरुष महिला बच्चे पैदल इतनी दूर चलकर भगवान महावीर के संदेशों को जन -जन तक पहुँचाने के लिए उत्साहित रहे। इस मौके पर भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश कुमार जैन क्षेत्रीय अध्य्क्ष सुरेश कुमार जैन गढ़ी, जैन मिलन के नगर मन्त्री प्रदीप जैन ,कोषाध्यक्ष आदर्श जैन , कार्यकारी अध्यक्ष डॉ पी.के.जैन ,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संदीप जैन , संयोजक राजीव जैन ,मुकेश जैन ,आहूति संस्था के अध्यक्ष अशोक चौधरी, प्रधुम्न कुमार जैन ,विजय कुमार जैन ,नरेंद्र कुमार जैन ,विजय जैन पारस ,अनिल कुमार जैन ,बसंत कुमार जैन ,अजय कुमार जैन हरदुआगंज ,कैलाश चंद्र जैन ,गौरव जैन ,राजेश जैन ,पवन जैन ,दीपेंद्र जैन ,प्रमोद जैन ,नीरज जैन ,सौरभ जैन पांड्या, मीडिया प्रभारी मयंक जैन , ए.के.जैन ,पंकज धीरज ,बबलू जैन एवं भारी संख्या मे जैन समाज के पुरुष महिला बच्चे उपस्थित रहे।