अमेरिका के टेक्सास शहर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया
स्विमिंग पूल के पाइप में हिंसक रूप से खींचने की वजह से एक लड़की की मौत हो गई
अमेरिका के टेक्सास शहर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां के ह्यूस्टन शहर में स्थित एक स्विमिंग पूल के पाइप में हिंसक रूप से खींचने की वजह से एक लड़की की मौत हो गई है. मृतक लड़की का नाम अलियाह लिनेट जैको बताया जा रहा है. नन्हीं बच्ची की उम्र महज 8 साल बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अलियाह लिनेट जैको पिछले 23 मार्च को अपने परिवार के साथ डबलट्री होटल में छुटियां बिताने गई थी. इस दौरान उसके साथ यह भयानक हादसा घटित हुआ. खोज और बचाव दल के एक विशेषज्ञ ने इस घटना के बारे में पूरी जानकारी साझा की है. उनका कहना है जैको की मौत पानी में डूबने की वजह से हुई है. इस दुखद घटना के बारे में लड़की की मां ने बचाव दल को सर्वप्रथम सूचना दी. जैको की मां का नाम डेनिएला जैको बताया जा रहा है. लड़की के निधन पर बचाव दल के कर्मचारी टिम मिलर का कहना है ऐसा प्रतीत होता है वह सिर के बल निचे गिरी थी. जिसके बाद वह पुल से ऊपर नहीं आ सकी. नन्हीं जैको एक उत्साही तैराक थी. जिस दिन उसके लापता होने की खबर सामने आई. उसके अगले दिन ही बचाव दल को उसका मृत शरीर मिला. बचाव दल को स्विमिंग पूल के पाइप में जैको का हाथ दिखा था. जिसके बाद उन्होंने कड़ी मशक्क्त करते हुए उसके शरीर को बाहर निकाला.
लड़की मां ने होटल पर लगाया आरोप जैको की मां डेनिएला जैको ने जब निगरानी वीडियो दिखाने के लिए होटल के मालिक से गुजारिश की तो वह आनाकानी करने लगे. इसके बाद डेनिएला के वकील ने कहा कि काफी ज्यादा समय बर्बाद हो चुका है. होटल में काफी चीजें अच्छी की जा सकती थीं. अगर ये पहले ही सही रही होती तो या हादसा घटित नहीं होता. परिवार के वकील रिचर्ड नवा ने एबीसी 7 के साथ हुई बातचीत के दौरान कहा कि हम अलियाह के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं, क्योंकि इस हादसे को टाला जा सकता था. यहां उपस्थित हर किसी को पता है कि इस हादसे को टाला जा सकता था. डेनिएला के वकील ने आगे कहा कि सभी सबूत इस बात की ओर इशारा करते हैं कि होटल की तरफ से कई नियमों का उल्लंघन किया गया है. पूल चालू रहने की स्थिति में नहीं था.