8 दिन धरना देने के बाद भी मांगं पूरी न होने पर ए एम यू वी सी ओर छात्रों के बीच हुई तीखी नोक झोक
अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों को एक्ट बचाओ इदारा बचाओ मुहीम को चलते हुई कई महीने हो चुके है ओर अपनी मांगों को लेकर धरना दिए हए भी ८ दिन हो चुके ह। आज छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल एक्टिंग वाईस चांसलर से मुलाक़ात करने पंहुचा जिसमे छात्र नेता गयासुद्दीन गाज़ी , आतिफ गाज़ी , खालिद खान व् अन्य छात्र मौजूद रह। एक्टिंग वी सी ने छात्रों की डिमांड को सुना ओर मांगो को पूरा न करते हुए ये कह दिया के इन मांगो के बारे मैं सोच विचार करेंगे। यानि के ऐ एम् यु इन्तेज़ामियाँ छात्रों की मांग को पूरा करने की नियत मैं नहीं हैं। छात्र धरने पर डेट हुए है गयासुद्दीन ने बताया के एक्टिंग वी सी ने कहा के छात्र एक्ट बचाओ इदारा बचाओ मुहीम को न चलाये जिसपर छात्रों ने उनको करारा जवाब दिया ओर उनके सरे गैरकानूनी कामों की फेहरिस्त को उनके सामने खोलकर रख दिया ओर चेताया के अगर हमारी मांगे जिनमे प्रमुखता से छात्र संघ का चुनाव भी है नहीं पूरी हुई तो हम आंदोलन को जारी रखेंगे। छात्र नेता आतिफ ने कहाँ छात्र संघ हमरा हक़ है भीख नहीं ये हम लेकर के रहेंगे चाहे उसके लिए हमें भूख हड़ताल ही क्यों ना करनी परे। शाम ७ बजे स्ट्रेची हाल के सामने मुखातिब होकर जेड के फैज़ान ने कहा के एक वी सी अमीर खुसरो भी थे जो हर वक़्त छात्रों के बीच आ जाया करते थे एक ये है जो अपने सेंस मैं नहीं है ओर तमाम ओल्ड बॉयज टीचर्स अमुटा के लोगों के आने पर भी वक़्त नहीं दे रहे हालाँकि ये सिर्फ एक्टिंग वी सी है ओर अपने हवस मैं नहीं है । छात्रों को ऐ एम् यु एक्ट 1920 के बारे मैं बताया कैसे हुकूमत इस एक्ट को ख़तम कर देना चाहती हैं ओर इसमें अपनी ज़ाती फायदे को आगे रख कर यहाँ की सेल्फिश इंतेज़ामिया उस हुकूमत का साथ दे रही है। फैज़ान साहब ने कहा के छात्रों को इस मुहीम को आगे इसी तरीके से बढ़ाना चाहिए ओर शांतप्रिय ढंग से अपना आंदोलन जारी रखना चाहिए। इस लड़ाई मैं ओल्ड बॉयज , अमुटा , ओर कई टीचर्स आपके साथ है। प्रोग्र्राम की निज़ामत छात्र नेता गयासुद्दीन ने की और छात्रों से धरने पर जुड़ने की अपील क।