पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवादीयों के विरुद्ध मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक विशाल कैण्डल मार्च निकाला
भारत के प्रधानमंत्री को अव वगैर रूके पाकिस्तान जेसे शब्द को जड़ से मिटा देना चाहिए।

उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ प्र अलीगढ़ द्वारा आज अलीगढ़ महानगर के रसलगंज बाज़ार में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल रजि. द्वारा जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा जी के नेतृत्व में विगत 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमले में 28 लोगों की ना हक़ जान लेने वाले पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवादीयों के विरुद्ध मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक विशाल कैण्डल मार्च निकाला तथा पाकिस्तान के झंडा को जलाया गयाजिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा की पाकिस्तान द्वारा समर्थित आतंकवाद अव सहनशीलता की परिधि से बाहर हो चुका अव आर पार की लड़ाई होनी चाहिए भारत के प्रधानमंत्री को अव वगैर रूके पाकिस्तान जेसे शब्द को जड़ से मिटा देना चाहिए। सम्पूर्ण भारतीय सरकार के साथ खड़े हैं।श्रंद्धाजलि सभा में प्रदेश संगठन मंत्री हरिकिशन अग्रवाल, योगेश सरकार, महानगर महामंत्री हेमंत गर्ग, कौशल सिंह, संगीता वार्ष्णेय,एम ए खान गांधी,नईम भाई,आशू खान, मोहसिन अंसारी, फैसल खान, विशाल वाष्र्णेय,डा.दर्शन दत्त शर्मा, रिकूं, मो जाकिर, फरहीन,इसरार, अलीशान आदि वढी तादाद में व्यापारियों ने श्रद्धांजलि देकर रोष प्रकट किया। प्रदीप गंगा जिलाध्यक्ष