कासगंज में रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर बस स्टैंड पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही
उत्तर प्रदेश सरकार ने बहनों के लिए तीन दिन (8, 9, 10 अगस्त) तक मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की

कासगंज में रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर बस स्टैंड पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। इस वर्ष उत्तर प्रदेश सरकार ने बहनों के लिए तीन दिन (8, 9, 10 अगस्त) तक मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की है।इस बार महिलाओं के साथ एक पुरुष भी सहयात्री के रूप में सफर कर सकता है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए कासगंज रोडवेज बस स्टैंड के एआरएम ओम प्रकाश गंगवार सुबह से ही डिपो की बसों की निगरानी कर रहे हैं।सभी रूटों पर बसों के फेरों की संख्या बढ़ाई गई है। बस स्टैंड के आसपास अवैध डग्गेमार वाहनों को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। एक डग्गेमार वाहन जो सवारियों को बस स्टैंड के सामने से भर रहा था, उसे पकड़कर सभी सवारियों को उतारकर रोडवेज बसों से उनके गंतव्य के लिए भेजा जा रहा है।यात्रियों की सुविधा के लिए कासगंज डिपो में वर्तमान में 111 बसें मौजूद हैं, जो विभिन्न मार्गों पर यात्रियों को लेकर जा रही हैं। मुख्यमंत्री द्वारा घोषित तीन दिनों की मुफ्त यात्रा का असर भी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है, जिससे बस स्टैंड पर यात्रियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है।