बड़ी संख्या में ट्रेनों को किया कैंसिल
उत्तर से लेकर दक्षिण तक रेलवे के अलग-अलग जोन ने कई ट्रेनों को रद्द
नया साल आने में कुछ दिन बचा है और स्कूलों में क्रिसमस और नए साल की छुट्टियां चल रही है. ऐसे में लोग बड़ी संख्या में ट्रेन में सफर करते हैं. रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार विकास कार्य करता रहता है. इस कारण रेलवे को ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है. उत्तर से लेकर दक्षिण रेलवे ने आने वाले कुछ दिनों के लिए बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. ऐसे में अगर आप आज ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो इन ट्रेनों की लिस्ट को जरूर चेक कर लें. इससे बाद में आप असुविधा से बच जाएंगे.
उत्तर-पश्चिम रेलवे ने इन ट्रेनों को कैंसिल-
उत्तर-पश्चिम रेलवे ने अजमेर मंडल के मदार-पालनपुर रेलखंड में विकास कार्य चालू होने के कारण ट्रैफिक ब्लॉक की स्थिति पैदा हो गई है. इस कारण रेलवे ने ट्रेन नंबर 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस को 25 दिसंबर को रद्द कर दिया गया है. वहीं ट्रेन नंबर 14822 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस 26 दिसंबर, 2023 को रद्द कर दिया है. वहीं 25 दिसंबर को ट्रेन नंबर 20475 बीकानेर-पुणे एक्सप्रेस को रिशेड्यूल किया गया है.