. हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडेय के द्वारा एक पत्र जिलाधिकारी अलीगढ के नाम लिखा
सड़कों पर इजराइल के झंडा लगे होने से अलीगढ़ का नाम फिर चर्चाओं में

अलीगढ़ के बरौला जाफराबाद फ्लाई ओवर का है. सड़कों पर इजराइल के झंडा लगे होने से अलीगढ़ का नाम फिर चर्चाओं में है. इसमें स्थानीय लोगों के अनुसार, किसी अज्ञात व्यक्ति या समूह ने शहर के एक व्यस्त मार्ग बरौला फ्लाई ओवर की सड़कों पर इजराइल का झंडे लगा दिए. यह झंडे पैदल चलने वाले लोग और वाहन इसे कुचलते हुए गुजरें इसलिए लगाए गए है ऐसा हिंदू महासभा का कहना है.
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडेय के द्वारा एक पत्र जिलाधिकारी अलीगढ के नाम लिखा है. इसमें उनके द्वारा मांग की गई है कि किसी भी संवेदनशील स्थान पर ऐसे प्रतीकों को रखना जानबूझकर तनाव बढ़ाने की कोशिश है. जब कोई धार्मिक या राजनीतिक प्रतीक सड़क पर रखा जाता है तो स्वाभाविक रूप से उस पर वाहन और लोग गुजरते हैं, जिससे किसी विशेष समुदाय की भावनाएं आहत हो सकती हैं. इस पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.एक स्थानीय दुकानदार रईस अहमद ने कहा, “हमारे इलाके में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ. यह साफ तौर पर किसी की साजिश है, जिससे माहौल खराब किया जाए. प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.” एक अन्य निवासी, अनीस खान ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज इजराइली झंडा रखा गया है, कल कुछ और होगा. अगर पुलिस इसे गंभीरता से नहीं लेती तो स्थिति बिगड़ सकती है. हम शांति चाहते हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से इस घटना की जानकारी मिली. अभी तक किसी ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन हम अपनी ओर से जांच कर रहे हैं. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.