10 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित एक शराब माफिया दबोचा
इस संबंध में थाना पटियाली पर मु0अ0सं0 04/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की
कासगंज (पटियाली) आए दिन जनपद कासगंज के थाना क्षेत्रो में शराब माफियाओं के शराब तस्करी के काले कारनामे देखने व सुनने को मिल जाते हैं वही कासगंज प्रशासन कुछ कम नहीं शराब माफिया के नाक में नकेल कसके रख दी है। हाल ही में कासगंज में आई तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक अंकित शर्मा ने अपराधियों को अपराध न करने की चेतावनी देने के साथ-साथ अपराध को रोकने का अभियान चला दिया है इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम देर कल शाम थाना पटियाली पुलिस द्वारा अभियुक्त साहब सिंह पुत्र जोखी लाल निवासी हकीमगंज थाना पटियाली जनपद कासंगज को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है। इस संबंध में थाना पटियाली पर मु0अ0सं0 04/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई है ।
कासगंज से अमित कुमार की रिपोर्ट