एटा जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में महिंद्रा शो रूम के पास देर रात एक बड़ा हादसा
हादसे में वाल्वो बस के क्लीनर विनोद (40) की मौके पर ही मौत हो गई

एटा जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में महिंद्रा शो रूम के पास देर रात एक बड़ा हादसा हुआ। हादसे में वाल्वो बस के क्लीनर विनोद (40) की मौके पर ही मौत हो गई। विनोद मध्य प्रदेश के भिंड जिले के लहार का रहने वाला था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 8 यात्री घायल हो गए।वाल्वो बस के ड्राइवर हिरदेश भदौरिया ने बताया कि एक यात्री की तबियत खराब होने के कारण उन्होंने बस को सड़क किनारे रोका था। इसी दौरान पीछे से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। बस में 31 यात्री सवार थे और वह राठ से मेरठ के शामली जा रही थी। घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों से एटा के जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने दो गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।घायलों में भगवान दीन (65), अनोखेलाल (64), जय सुख (82), रामदास (67), किशोर (60), प्रीति (30), जनवेश (38) और जयपाल (26) शामिल हैं। सूचना मिलते ही कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंची। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी घटनास्थल का दौरा किया और घायलों का हालचाल जाना।