अलीगढ़

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 को कलैक्ट्रेट सभागार में होगा मुख्य कार्यक्रम

अलीगढ़: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जिले में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी 2026) के भव्य एवं प्रभावी आयोजन के लिए जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा, कार्ययोजना एवं दायित्वों पर गहन विचार-विमर्श किया गया।जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम माय इंडिया-माय वोट (My India-My Vote) निर्धारित की गई है, जो भारतीय लोकतंत्र में नागरिकों की भागीदारी और मताधिकार के महत्व को सुदृढ़ करती है। इसी क्रम में जिला स्तर पर लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रसार के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के सभी कार्यक्रम समन्वय, अनुशासन एवं आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आयोजित किए जाएं, ताकि जिला लोकतांत्रिक सहभागिता का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर सके।डीएम ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य कार्यक्रम 25 जनवरी को प्रातः 10 बजे से कलैक्ट्रेट में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि 25 जनवरी को प्रातः 11 बजे सभी शासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों एवं निर्वाचन से जुड़े कार्यालयों में मतदाता शपथ दिलाई जाए। 25 जनवरी को साप्ताहिक अवकाश होने की स्थिति में आयोग के निर्देशानुसार 24 अथवा 23 जनवरी 2026 को शपथ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में विभिन्न लोकतांत्रिक गतिविधियां जैसे- वाद-विवाद, निबंध लेखन, चित्रकला, भाषण, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिससे युवाओं में मताधिकार के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना विकसित हो। कलेक्ट्रेट एवं तहसील में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित कराए जाने के साथ ही नए वोटर को मतदाता पहचान पत्र का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए और आयोजित गतिविधियों के फोटोग्राफ एवं वीडियो दस्तावेजीकरण कर उन्हें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित माध्यमों पर साझा किया जाए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने का अवसर है, जिसे पूर्ण गंभीरता और गरिमा के साथ मनाया जाए।बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर किंशुक श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक अधिकारी, सहायक निदेशक सूचना सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने अपने-अपने स्तर से कार्यक्रमों को सफल बनाने का आश्वासन दिया।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!