Uncategorized

भाजपा पार्षद दल द्वारा एक दिया ज्ञापन

सफाई कर्मचारी की नाले में गिरने से मृत्यु का संदर्भ लेते हुए जिसमें लापरवाही नगर निगम लखनऊ के अधिकारियों और ठेकेदार द्वारा की गई

महोदय आपको अवगत कराना है कि आज भाजपा पार्षद दल द्वारा एक ज्ञापन माo मुख्यमंत्री महोदय जी को श्रीमती मंडल आयुक्त द्वारा दिया गया ।जिसमें माननीय पार्षदों द्वारा अवगत कराया जाता है कि दिनांक 13.7.2025 को लखनऊ नगर निगम के अंतर्गत हुए हादसे ,जिसमें एक व्यक्ति / सफाई कर्मचारी की नाले में गिरने से मृत्यु का संदर्भ लेते हुए जिसमें लापरवाही नगर निगम लखनऊ के अधिकारियों और ठेकेदार द्वारा की गई परंतु क्षेत्रीय पार्षद के विरुद्ध गैर इरादाना हत्या का बाद दर्ज किया गया जबकि माननीय पाषर्दगढ़ अधिकार विहीन कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं क्योंकि पाषर्दगढ़ क्षेत्रीय समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराते हैं उन्हें पूर्ण करने की जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होती है ऐसी दुर्घटनाओं की संभावना अलीगढ़ नगर निगम में भी काफी प्रबल है। सीम ग्रेट योजना, स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत सीएनडीएस व जल निगम आदि के द्वारा पूरे महानगर को उखाड़ कर तहस-नहस कर दिया गया है थोड़ी सी बारिश में भयंकर जल भराव होता है। जिससे गड्ढे दिखाई नहीं देते हैं ,अधिकारीगण ऐसे हादसों को देखते रहते हैं और ठेकेदार पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।आज तक अलीगढ़ में भी कई कई व्यक्तियों द्वारा प्रार्थना पत्र दिए गए हैं और FIR भी कराई गई हैं परंतु ठेकेदार के ऊपर कोई कठोर व दण्डनात्मक कार्रवाई नही हुई है,ना ही उसकी फॉर्म ब्लैकलिस्टेड की गई है। हादसे में मृतक व्यक्ति का हम सभी को दुख है।
अतःआज इस ज्ञापन के माध्यम से हम सभी मा पार्षद निवेदन करते हुए मांग करते हैं कि ऐसे हादसे/ घटनाओं पर मा पार्षदों के खिलाफ कोई भी बाद दर्ज न किया जाए।और भविष्य में अलीगढ़ में इस प्रकार की किसी भी घटना व हादसे होने पर उससे संबंधित ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड करते हुए ठेकेदार व अधिकारियों पर कानूनी कठोर व दण्डनात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए।
सधन्यवाद ।
निवेदक-
समस्त पार्षद गण एवं पुष्पेंद्र जादौन(रिंकू सिंह)
मुख्य सचेतक पार्षद दल भाजपा नगर निगम अलीगढ़

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!