अलीगढ़

दलित समुदाय के दो पक्षों के बीच खेलने के दौरान हुई मामूली कहासुनी के चलते हुई मारपीट के बाद जमकर बवाल हो गया

दलित समुदाय के एक पक्ष के लोगों ने दलित समुदाय के दूसरे पक्ष के लोगों पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने का आरोप लगाया

अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज क्षेत्र के गांव सपेरा भानपुर में दलित समुदाय के दो पक्षों के बीच खेलने के दौरान हुई मामूली कहासुनी के चलते हुई मारपीट के बाद जमकर बवाल हो गया. मामला थाना हरदुआगंज क्षेत्र के सपेरा भानपुर गांव का है. जहां  दलित समुदाय के युवक विशाल कुमार का आरोप है कि उसका मामा का लड़का कालू और उसका साथी शशांत देर शाम करीब 7:00 बजे मोहल्ले के अंदर खेल रहे थे. तभी मोहल्ले के ही वाल्मीकि समाज के युवक नवीन से खेलने के दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद नवीन कुमार ने अपने परिवार के लोगों सहित अज्ञात लोगों के साथ मिलकर हमला बोलते हुए पथराव करना शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों ही पक्षों के लोग अपने अपने हाथों में लाठी डंडे लेकर आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे के ऊपर ईंट पत्थर बरसाते हुए पथराव करना शुरू कर दिया.

जिसमें दोनों पक्षों से कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहीं इस घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति बन गई. इस विवाद में गांव के अंडर लगी भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को भी नुकसान पहुंचा है. एक पक्ष के लोगों ने वाल्मीकि पक्ष के लोगों पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को पथराव से क्षतिग्रस्त किए जाने का आरोप लगाया.क्षेत्राधिकारी अतरौली सर्जना सिंह ने बताया कि ताला नगरी चौकी क्षेत्र अंतर्गत दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई. जिस पर थाना पुलिस और स्वयं उनके द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया गया. मारपीट के दौरान गांव के अंदर लगी डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा भी क्षतिग्रस्त हो गई.जिसके बाद दोनों ही पक्षों के लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ निरोधआत्मक कार्रवाई कर दी गईं है. थाने पर तहरीर प्राप्त करते हुए मुकदमा दर्ज कर अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही गांव में पुलिस बल तैनात है.

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!