इंडियन नेवी की तरफ से अग्निवीर के पद पर भर्ती करने के लिए एक अधिसूचना जारी की गई
भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले अविवाहित को 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही इन पद पर पर उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा.
इंडियन नेवी की तरफ से अग्निवीर के पद पर भर्ती करने के लिए एक अधिसूचना जारी की गई है. जिसके लिए उम्मीदवार जल्द आवेदन कर सकेंगे. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले अविवाहित को 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही इन पद पर पर उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा. अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट agniveernavy.cdac.in पर जा सकते हैं. आवेदन प्रोसेस 13 मई से शुरू हो जाएगी जबकि आवेदन करने की लास्ट डेट 27 मई 2024 तय की गई है.इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैथ्स और फिजिक्स सब्जेक्ट में 50 प्रतिशत नम्बरों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. जिन छात्र-छात्राओं का अभी रिजल्ट नहीं आया है वह भी इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.
Indian Navy Agniveer Recruitment 2024: उम्र सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार का जन्म 1 नवंबर 2003 से लेकर 30 अप्रैल 2007 के मध्य होना चाहिए. यदि आपकी जन्मतिथि है तो आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Indian Navy Agniveer Recruitment 2024: ऐसे होगा चयन
इन पद पर अभ्यर्थियों का चयन दो चरणों के अधर पर किया जाएगा. प्रथम चरण में उम्मीदवार की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी. वहीं, अगले चरण में उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट, रिटेन एग्जाम व मेडिकल एग्जाम होगा.
Indian Navy Agniveer Recruitment 2024: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को 550 रुपये के शुल्क के अलावा 18 फीसदी GST भी देनी होगी. उम्मीदवार शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
Indian Navy Agniveer Recruitment 2024: ये हैं जरूरी तारीखें
- आवेदन प्रोसेस शुरू होने की डेट: 13 मई 2024
- आवेदन करने की आखिरी तारीख: 27 मई 2024