टप्पल थाना क्षेत्र के अलीगढ़-पलवल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ
मिट्टी से भरे डंपर ने यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज पुल के नीचे खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी

टप्पल थाना क्षेत्र के अलीगढ़-पलवल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार मिट्टी से भरे डंपर ने यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज पुल के नीचे खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर में स्कॉर्पियो में बैठे एक ही परिवार के चार लोगों में से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गईजबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टप्पल में भर्ती कराया।डंपर चालक को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।क्षेत्राधिकारी खैर वरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना टप्पल क्षेत्र के इंटरचेंज यमुना एक्सप्रेसवे पुल के नीचे खड़ी एक स्कॉर्पियो गाड़ी में एक ही परिवार चार लोग सवार थे। उक्त स्कॉर्पियो गाड़ी में आ रहे मिट्टी से भरे डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी।जिसके परिणाम स्वरुप स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार ऊपरकोट कोतवाली भुजपुरा निवासी व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।