एटा

एटा. फिरोजाबाद के व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज में नौकरी दिलवाने के नाम ठग लिया।

थाना जैथरा ने मेडिकल कॉलेज में बैकलॉग क्लर्क की भर्ती के नाम पर नौकरी दिलाने की बात कही।

एटा। फिरोजाबाद के व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज में नौकरी दिलवाने के नाम ठग लिया। उससे 12 लाख रुपये हड़पकर फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिए। जानकारी होने पर उसने अपने रुपये वापस मांगे तो पीट डाला। जैथरा थाने में युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।राधामोहन निवासी अंबेडकर नगर थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि धीरेंद्र और भूरे सिंह निवासी नगला छोटे थाना जैथरा ने मेडिकल कॉलेज में बैकलॉग क्लर्क की भर्ती के नाम पर नौकरी दिलाने की बात कही।कहा कि आपका कोई जानने वाला व्यक्ति हो तो बताओ, हम उसकी नौकरी लगवा देंगे। उनकी बातों पर विश्वास करके अपने पुत्र शुभम गौतम की नौकरी लगवाने की बात की। तो 15 नवंबर 2022 को यह लोग धुमरी में मेरे किराए के मकान पर आए। वहां पहले से ही शंकर लाल और नवनीत मिश्रा मौजूद थे। मैंने अपने पुत्र शुभम और जानने वाले वीकेश, सौरभ व गौरव की नौकरी की बात की।इनके लिए जरूरी कागज की फोटोकॉपी, फोटो और 10.50 लाख रुपये तथा डेढ़ लाख रुपये का चेक धीरेंद्र सिंह को दिया। ज्वॉइनिंग होने के बाद और भी रुपये देने की बात कही गई। जब हमने कुछ समय बाद पूछा तो उन्होंने बार-बार टालमटोल की। जिससे लगा कि यह बेईमानी की नीयत से रुपये ठगने का काम कर रहे हैं। इस बीच नियुक्ति पत्र दिया, जो फर्जी थी। इसके बाद हमने अपने रुपये मांगे।करीब 6 माह बाद मई 2023 में जब दबाव बनाया तो इन लोगों ने अलग-अलग तारीखों में तीन चेक दिए। तीनों ही चेक खाते में पैसे न होने के चलते बाउंस हो गए। शिकायत की तो उन लोगों ने अपनी परेशानी का हवाला देते हुए और समय मांगा। कहा कि कस्बा जैथरा में हमारा प्लॉट है वह बेचकर आपका सारा पैसा लौटा देंगे। लेकिन अभी तक पैसा नहीं लौटाया है।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!