श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 359 वॉ प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य मै की प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया
अलीगढ में विशाल नगर कीर्तन 11 जनवरी 2026 दिन रविवार को निकलेगा

अलीगढ़ के बैकुंठ नगर में केंद्रीय गुरुद्वारा बैकुंठ नगर में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 359 वॉ प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य मै की प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया अलीगढ में विशाल नगर कीर्तन 11 जनवरी 2026 दिन रविवार को निकलेगा
पांच प्यारों की अगुवाई में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में नगर कीर्तन प्राचीन गुरुद्वारा श्री गुरु जी सभा दिल्ली गेट से प्रांत 10:00 बजे प्रारंभ होकर गुड़िया बाग़ पर द्वारा पत्थर बाजार मिरमिल की प्याऊ, रेलवे रोड, बस स्टैंड, शशियापाड़ा दुबे का पड़ाव, मीनाक्षी पुल, सुदामा पुरी से होकर केंद्रीय गुरुद्वारा श्री गुरु सी सभा वैकुंठ नगर पहुंचेगी इस नगर कीर्तन में दिल्ली का मास्टरमाइंड बैंड अन्य बैंड इस नगर कीर्तन की शोभा बढ़ाएंगे तथा अलीगढ़ के समूह गुरुद्वारों के शबद कीर्स्कूतनी जथ्ते स्कूलों के बच्चे एवं गतका पार्टियों भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे इस कार्यक्रम में सरदार अमरजीत सिंह खालसा उप प्रधान, सरदार हरमीत सिंह बंटी, सरदार गुरु बक्शसिंह बक्शी, सरदार गुरप्रीत सिंह हनी, मुकेश सांवरिया आदि मौजूद रहेंगे



